Jun 21, 2023
डॉ मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6वें सरसंघचालक हैं। सरसंघचालक आरएसएस का मुखिया होता है।
Credit: BCCL/Social-Media
27 सितम्बर 1925 को स्थापित हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, एक स्वयंसेवी संगठन है जिसका मुख्यालय नागपुर में हैं। इसकी स्थापना डॉ॰ केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी।
Credit: BCCL/Social-Media
मोहन भागवत का पूरा नाम मोहनराव मधुकरराव भागवत है जिनका जन्म महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में 11 सितम्बर 1950 को हुआ था।
Credit: BCCL/Social-Media
उनके पिता मधुकरराव भागवत चन्द्रपुर क्षेत्र के प्रमुख थे जिन्होंने गुजरात के प्रान्त प्रचारक के रूप में कार्य किया था।
Credit: BCCL/Social-Media
मोहन भागवत ने चन्द्रपुर के लोकमान्य तिलक विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा और जनता कॉलेज चन्द्रपुर से बीएससी प्रथम वर्ष की शिक्षा पूर्ण की।
Credit: BCCL/Social-Media
उन्होंने पंजाबराव कृषि विद्यापीठ, अकोला से पशु चिकित्सा और पशुपालन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
Credit: BCCL/Social-Media
मोहन भागवत का निवास (केंद्र), हेडगेवार स्मृति भवन, नागपुर है। यह रेशिमबाग क्षेत्र में है। इसे आरएसएस मुख्यालय के रूप में भी जाना जाता है। वह प्रचारक परंपरा के अनुसार, अविवाहित हैं।
Credit: BCCL/Social-Media
आपातकाल के दौरान भूमिगत रूप से कार्य करने के बाद 1977 में भागवत महाराष्ट्र में अकोला के प्रचारक बने और उसके बाद नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के प्रचारक भी रहे।
Credit: BCCL/Social-Media
21 मार्च 2009 को मोहन भागवत संघ के सरसंघचालक बने। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख चुने जाने वाले सबसे कम आयु के व्यक्तियों में से एक हैं।
Credit: BCCL/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स