Oct 20, 2023
हाल ही में Rohit Sharma ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए, जिसके बाद से क्रिकेट जगत में चारों तरफ उनकी वाहवाही हो रही है।
Credit: social-media
Rohit Sharma ने वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा, उनके नाम 7 शतक हैं, जबकि सचिन के नाम 6 शतक थे।
Credit: social-media
Rohit Sharma इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के (562+) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (553) टॉप पर थे, जो कि संन्यास ले चुके हैं।
Credit: social-media
यही नहीं Rohit Sharma एक कैलेंडर ईयर में भी सबसे ज्यादा छक्के (61+) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले Eoin Morgan (60) टॉप पर थे।
Credit: social-media
Rohit Sharma भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में 300 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। उनसे आगे शाहिद अफ्रीदी (351) और क्रिस गेल (331) हैं, दोनों ही संन्यास ले चुके हैं।
Credit: social-media
Rohit Sharma 12वीं पास हैं, वे कॉलेज इसलिए नहीं गए क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम में टीन एज के दौरान ही उनका सेलेक्शन हो गया था।
Credit: social-media
रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। Rohit Sharma ने अपनी स्कूली शिक्षा स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल & जूनियर कॉलेज, मुंबई और अवर लेडी ऑफ वेलंकन्नी हाई स्कूल, मुंबई से की है।
Credit: social-media
रितिका ने ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अपने कजिन ब्रदर की स्पोर्टस मैनेजमेंट फर्म में बतौर स्पोर्टस मैनेजर काम किया, एक एडशूट के दौरान रोहित और रितिका की मुलाकात हुई थी।
Credit: social-media
दोनों ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया फिर दिसंबर 2015 में शादी कर ली, जिसके तीन साल बाद यानी दिसंबर 2018 में इन्हें एक बेटी हुई।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स