Riddle: आता हूं खाने के काम, अंत कटे तो हल बन जाऊं, मध्य कटे तो हवा बन जाऊं

नीलाक्ष सिंह

Mar 1, 2024

नई पहेली

इसीलिए आज एक नई पहेली आपके लिए लाएं हैं, अगर दिमाग है तो 10 सेकंड में इसे सॉल्व करने की कोशिश करिये।

Credit: canva

35 बार फेल, फिर ऐसे बनें IAS

Riddle Quiz

पहेली है - तीन अक्षर का मेरा नाम, आता हूं खाने के काम, अंत कटे तो हल बन जाऊं, मध्य कटे तो हवा बताइये कौन हूं मैं?

Credit: canva

10 सेकंड में दे जवाब

इसमें ढेर सारे हिंट छिपे हैं, ऐसे में 10 सेकेंड बहुत है इसे सॉल्व करने के लिए, न कर पाएं? तो चलिए साथ में करते हैं।

Credit: canva

तीन अक्षर का है जवाब

पहला हिंट ''तीन अक्षर का मेरा नाम'' यानी इसका जवाब तीन अक्षर का होगा।

Credit: canva

स्वाद में मीठा

दूसरा हिंट ''आता हूं खाने के काम'' यह खाने के काम आता है, यह स्वाद में मीठा होता है और लगभग सभी घरों में बनता है।

Credit: canva

अंत कटे तो हल बन जाऊं

तीसरा हिंट ''अंत कटे तो हल बन जाऊं'' यदि इसका आखिरी अक्षर कट जाए तो 'हल' बन जाता है, यानी शुरुआत के दो अक्षर 'हल' होना चाहिए।

Credit: canva

मध्य कटे तो हवा बन जाऊं

चौथा हिंट ''मध्य कटे तो हवा बन जाऊं'' अब चूंकि हमें शुरुआती दो अक्षर 'हल' मिल चुके हैं, यदि मध्य वाला अक्षर कट जाए तो बनेगा 'ह_वा'

Credit: canva

हलवा

अब तक तो आप आंसर समझ चुके होंगे क्योंकि तीनों अक्षर हमारे सामने आ गए - 'हलवा'

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में अंग्रेजी का पिता किसे कहते हैं, आज जान लीजिए नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें