Mar 1, 2024
इसीलिए आज एक नई पहेली आपके लिए लाएं हैं, अगर दिमाग है तो 10 सेकंड में इसे सॉल्व करने की कोशिश करिये।
Credit: canva
पहेली है - तीन अक्षर का मेरा नाम, आता हूं खाने के काम, अंत कटे तो हल बन जाऊं, मध्य कटे तो हवा बताइये कौन हूं मैं?
Credit: canva
इसमें ढेर सारे हिंट छिपे हैं, ऐसे में 10 सेकेंड बहुत है इसे सॉल्व करने के लिए, न कर पाएं? तो चलिए साथ में करते हैं।
Credit: canva
पहला हिंट ''तीन अक्षर का मेरा नाम'' यानी इसका जवाब तीन अक्षर का होगा।
Credit: canva
दूसरा हिंट ''आता हूं खाने के काम'' यह खाने के काम आता है, यह स्वाद में मीठा होता है और लगभग सभी घरों में बनता है।
Credit: canva
तीसरा हिंट ''अंत कटे तो हल बन जाऊं'' यदि इसका आखिरी अक्षर कट जाए तो 'हल' बन जाता है, यानी शुरुआत के दो अक्षर 'हल' होना चाहिए।
Credit: canva
चौथा हिंट ''मध्य कटे तो हवा बन जाऊं'' अब चूंकि हमें शुरुआती दो अक्षर 'हल' मिल चुके हैं, यदि मध्य वाला अक्षर कट जाए तो बनेगा 'ह_वा'
Credit: canva
अब तक तो आप आंसर समझ चुके होंगे क्योंकि तीनों अक्षर हमारे सामने आ गए - 'हलवा'
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स