Jul 11, 2023
बीटेक और एमबीए के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद IIT और IIM होती है।
Credit: iStock
एक स्टूडेंट को बिना IIT और IIM से पढ़े ही बड़ी कंपनी में तगड़ा पैकेज मिला है।
लाखों का पैकेज पाने वाली इस स्टूडेंट का नाम राशि बग्गा है।
राशि को एक जानी-मानी कंपनी ने 85 लाख के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है।
राशी ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नया रायपुर, IIIT NR से बीटेक किया है।
बीते साल भी यहां की स्टूडेंट को प्लेसमेंट में 57 लाख का पैकेज ऑफर किया था।
IIIT NR में लगातार 5वें साल 100 फीसदी प्लेसमेंट रिकॉर्ड किया गया है।
आईआईआईटी एनआर के अनुसार इस साल प्लेसमेंट में एवरेज CTC 16.5 लाख रहा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स