Mar 28, 2024
30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर धौलपुर हाउस के बारे में जानना जरूरी है।
Credit: Instagram
धौलपुर हाउस राजस्थान के राजघराने की धरोहर है।
Credit: Instagram
कुंडलाकार की यह सुन्दर इमारत नई दिल्ली में इंडिया गेट के बगल में शाहजहां रोड पर स्थित है।
Credit: Instagram
यह इमारत साल 1920 में धौलपुर के राजपरिवार ने बनवाई थी। धौलपुर हाउस तब उन लोगों का निवास स्थान हुआ करता था।
Credit: Instagram
देश के हर ऐआईएएस-आईपीएस का यहां से कनेक्शन रहता है।
Credit: Instagram
बता दें कि अब धौलपुर हाउस, भारत के संघ लोक सेवा आयोग का कार्यालय स्थल है।
Credit: Instagram
यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार इसी बिल्डिंग में होता है।
Credit: Instagram
याद के तौर पर वे इसी भवन के बाहर अपने फोटोज़ खिंचाते हैं।
Credit: Instagram
लाखों युवक-युवतियां इसके साथ फोटो खिंचाने का सपना देखते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स