देश के हर IAS-IPS का है धौलपुर हाउस से कनेक्शन, जानें क्यों

कुलदीप राघव

Mar 28, 2024

धौलपुर हाउस को जानें

30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर धौलपुर हाउस के बारे में जानना जरूरी है।

Credit: Instagram

Bihar Board 10th Result

राजघराने की धरोहर

धौलपुर हाउस राजस्थान के राजघराने की धरोहर है।

Credit: Instagram

कहां है धौलपुर हाउस

कुंडलाकार की यह सुन्दर इमारत नई दिल्ली में इंडिया गेट के बगल में शाहजहां रोड पर स्थित है।

Credit: Instagram

राजपरिवार का निवास

यह इमारत साल 1920 में धौलपुर के राजपरिवार ने बनवाई थी। धौलपुर हाउस तब उन लोगों का निवास स्थान हुआ करता था।

Credit: Instagram

आईएएस, आईपीएस का कनेक्शन

देश के हर ऐआईएएस-आईपीएस का यहां से कनेक्शन रहता है।

Credit: Instagram

UPSC मुख्यालय

बता दें कि अब धौलपुर हाउस, भारत के संघ लोक सेवा आयोग का कार्यालय स्थल है।

Credit: Instagram

यहीं से बनते हैं IAS-IPS

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार इसी बिल्डिंग में होता है।

Credit: Instagram

हर कोई खिंचाता है फोटो

याद के तौर पर वे इसी भवन के बाहर अपने फोटोज़ खिंचाते हैं।

Credit: Instagram

हर किसी का सपना

लाखों युवक-युवतियां इसके साथ फोटो खिंचाने का सपना देखते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हुनरबाज है तो 2 मैच स्टिक मूव करके पांच स्कॉयर बनाकर दिखाइए

ऐसी और स्टोरीज देखें