Oct 26, 2023
QS World University Rankings 2024 में दुनिया भर के मैनेजमेंट व बिजनेस कॉलेजों में से टॉप के 250 कॉलेजों को चुना गया है। इसमें भारतीय कॉलेजों ने भी जगह बनाई है।
Credit: canva
QS MBA Rankings 2024 में इस साल, स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एमबीए रैंकिंग 2024 में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
Credit: canva
उसके बाद पेन (व्हार्टन) को दूसरा व हार्वर्ड बिजनेस स्कूल को तीसरा स्थान मिला है।
Credit: canva
आईआईएम बेंगलुरु 2023 में 50वें स्थान पर था और दो रैंक ऊपर आ गया है यानी QS World University Rankings 2024 में आईआईएम बेंगलुरु का स्थान 48 है।
Credit: canva
आईआईएम कलकत्ता और आईआईएम अहमदाबाद 59वीं और 53वीं रैंक हासिल करके शीर्ष 250 में जगह बनाने वाले अन्य 10 भारतीय संस्थानों में से हैं।
Credit: canva
इस साल टॉप 250 में IIM उदयपुर, IIM इंदौर, IIM लखनऊ, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 78वें, मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुड़गांव, इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट-कोलकाता और XLRI-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई शामिल हैं।
Credit: canva
इस साल कुल 10 भारतीय एमबीए संस्थानों को वैश्विक स्तर पर रैंकिंग मिली है।
Credit: canva
48 वें नंबर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर, 53वें नंबर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद और 59वें नंबर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स