Dec 29, 2023
प्रिया पाठक ने कहा कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की सफलता से हमेशा से प्रेरित रही हैं।
Credit: canva
टीना डाबी ने मात्र 22 की उम्र में अपने पहले प्रयास में UPSC द्वारा आयोजित सिविज सर्विसेज परीक्षा पास की थी, वे IAS हैं।
Credit: canva
प्रिया पाठक का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है।
Credit: canva
एमपीपीएससी परिणाम नोटिस में बताया गया है कि शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह पाई है।
Credit: canva
प्रिया पाठक सतना जिले के नागौद के रहने वाली हैं और उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है।
Credit: canva
उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान कभी हार नहीं मानी। वे सिर्फ पास होना नहीं बल्कि अच्छे से अच्छा रिजल्ट चाहती थीं।
Credit: canva
उन्होंने आगे कहा कि जब लक्ष्य बड़ा हो तो कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और सफलता मिलने तक धैर्य रखना पड़ता है। यही सफलता का मंत्र है।
Credit: canva
पाठक ने यह भी कहा कि जब वह 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में शामिल हुईं, तो वह सोशल मीडिया से दूर रहीं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स