पहली बार में पास की MPPSC, बनीं डिप्टी कलेक्टर, बताया सफलता का मंत्र

नीलाक्ष सिंह

Dec 29, 2023

टीना डाबी से ली प्रेरणा

प्रिया पाठक ने कहा कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की सफलता से हमेशा से प्रेरित रही हैं।

Credit: canva

कौन है टीना डाबी

टीना डाबी ने मात्र 22 की उम्र में अपने पहले प्रयास में UPSC द्वारा आयोजित सिविज सर्विसेज परीक्षा पास की थी, वे IAS हैं।

Credit: canva

बनीं डिप्टी कलेक्टर

प्रिया पाठक का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है।

Credit: canva

टॉप 10 में 7 महिलाएं

एमपीपीएससी परिणाम नोटिस में बताया गया है कि शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह पाई है।

Credit: canva

एजुकेशन

प्रिया पाठक सतना जिले के नागौद के रहने वाली हैं और उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है।

Credit: canva

नहीं मानी हार

उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान कभी हार नहीं मानी। वे सिर्फ पास होना नहीं बल्कि अच्छे से अच्छा रिजल्ट चाहती थीं।

Credit: canva

सफलता का मंत्र

उन्होंने आगे कहा कि जब लक्ष्य बड़ा हो तो कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और सफलता मिलने तक धैर्य रखना पड़ता है। यही सफलता का मंत्र है।

Credit: canva

सोशल मीडिया से रहीं दूर

पाठक ने यह भी कहा कि जब वह 2019 में पहली बार राज्य सेवा परीक्षा में शामिल हुईं, तो वह सोशल मीडिया से दूर रहीं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में NCERT पाकिस्तान में कौन सी किताबें पढ़ाई जाती हैं, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

ऐसी और स्टोरीज देखें