इस महल में आज भी रखी है पृथ्वीराज चौहान की तलवार, वजन इंसान से भी ज्यादा

कुलदीप राघव

May 16, 2023

पृथ्वीराज चौहान जयंती

​भारत माता के वीर सपूत, अद्वितीय योद्धा, स्वाभिमान के रक्षक, हिंदू हृदय सम्राट, वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की आज जयंती है। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक उनका जन्मदिन 16 मई को है।

Credit: Social-Media

अदम्य साहसी व्यक्तित्व

पृथ्वीराज चौहान ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कभी भी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं किया।

Credit: Social-Media

कहां रखी हैं पृथ्वीराज चौहान की तलवार

पृथ्वीराज चौहान की तलवार कोटा के राव माधोसिंह ट्रस्ट संग्रहालय में रखी हैं। यहां पर आने वाले सैलानी चौहान की इस तलवार को देखकर आश्चर्य करते हैं।

Credit: Social-Media

38 इंच लंबी है तलवार

म्यूजियम में पृथ्वीराज चौहान की 38 इंच लंबी तलवार है। इसमें सोने से मढ़ी मूठ चार इंच की है। 790 साल पुरानी यह धरोहर है। फलक पर सरकार श्री पृथ्वीराज बहादुर संवत 1282 उकेरा है।

Credit: Social-Media

61 किलो की तलवार

बताया जाता है कि पृथ्वीराज चौहान की तलवार का वजन 61 किलोग्राम था वीराज चौहान की 38 इंच लंबी तलवार है।

Credit: Social-Media

207 किलो वजन लेकर लड़ते थे पृथ्वीराज

पृथ्वीराज चौहान के कवच, ढाल और तलवार को मिलाकर कुल वजन 207 किलोग्राम था।

Credit: Social-Media

अजमेर राजवंश में हुए पैदा

पृथ्वीराज का जन्म 1166 में अजमेर राजवंश में हुआ था। उनके पिता राजा सोमेश्वर चौहान अजमेर के राजा थे।

Credit: Social-Media

11 की उम्र में बने राजा

पिता राजा सोमेश्वर चौहान की मृत्यु होने के बाद, उन्हें केवल 11 साल की उम्र में राजा बना दिया गया।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिमाग वाले ही 10 सेकेंड में ढूंढ पाएंगे SWITCH की सही स्पेलिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें