​कौन हैं महाराणा प्रताप के वंशज हैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, ऑस्ट्रेलिया से की है पढ़ाई

Mar 21, 2023

By: कुलदीप राघव

उदयपुर के प्रिंस

राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार उदयपुर के प्रिंस का नाम लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ है।

Credit: Facebook

राजनीति में आने की चर्चा

उदयपुर के राजा अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे का लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। चर्चा है कि वह जल्द राजस्थान की राजनीति में एंट्री करने वाले हैं।

Credit: Facebook

यहां से हुई ​पढ़ाई​

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को महाराणा प्रताप का वंशज माना जाता है। इनकी पढ़ाई उदयपुर महाराजा मेवाड़ स्कूल, अजमेर के मेयो कॉलेज और मुंबई के जीडी सोमानी स्कूल से पूरी हुई।

Credit: Facebook

ऑस्ट्रेलिया से किया ग्रेजुएशन

लक्ष्यराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया है। राजस्थान के लोग लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राजकुमार कहकर बुलाते हैं। वह एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

Credit: Facebook

किससे हुई है शादी

राजस्थान के मेवाड़ राजघराने में 28 जनवरी 1985 को जन्मे लक्ष्यराज सिंह की शादी ओडिशा के बालांगीर के पूर्व रियासत परिवार की निवृत्ति कुमारी देव से हुई।

Credit: Facebook

37 साल बाद आई बहू

बीते 37 साल बाद पहला मौका था उदयपुर राजघराने के परिवार में बहू आई हो। ​21 जनवरी 2014 को निवृत्ति कुमारी ने उदयपुर शाही सिटी पैलेस में नई बहू ने कदम रखा था।

Credit: Facebook

पार्टीज में आते हैं नजर

लक्ष्यराज सिंह पेज 3 पार्टीज का हिस्सा बनते रहते हैं और कई सेलेब्रिटीज व क्रिकेटर्स के साथ दिखते हैं।

Credit: Facebook

CM योगी से मिले

बीते दिनों लक्ष्यराज सिंंह यूपी आए थे और लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे।

Credit: Facebook

राजनीति का खेल

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही वह एक युवा राजनेता के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करेंगे।

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: लोग क्यों हो रहे इस ब्रेन गेम में फेल, कोई भी दे सकता है आंसर

Find out More