Jul 12, 2023
IIT मद्रास ने भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय आईआईटी कैंपस तंजानिया के जांजीबार में शुरू किया है।
Credit: iStock
डॉ. प्रीति अघलायम आईआईटी की पहली महिला डायरेक्टर बन गईं हैं।
वर्तमान में डॉ. प्रीति IIT मद्रास में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर हैं।
साल 2010 में डॉ प्रीति ने इसी संस्थान में बतौर टीचर अपने करियर की शुरूआत की थी।
डॉ. प्रीति ने आईआईटी मद्रास से ही अपनी बी.टेक की डिग्री पूरी की थी।
इसके बाद वह केमिकल इंजीनियरिंग में एमएस करने के लिए रोचेस्टर यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क चली गईं।
प्रोफेसर प्रीति ने एमआईटी, कैम्ब्रिज में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च और IIT बॉम्बे में फैकल्टी के रूप में भी काम किया है।
डॉ.प्रीति एक मैराथन रनर और एक ब्लॉगर भी हैं। उन्होंने कई क्षेत्रों में रिसर्च भी की है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स