Jul 12, 2023

​IIT की पहली महिला डायरेक्टर, देश विदेश के इन संस्थानों से की पढ़ाई​

अंकिता पांडे

​​​अंतरराष्ट्रीय आईआईटी कैंपस​

​IIT मद्रास ने भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय आईआईटी कैंपस तंजानिया के जांजीबार में शुरू किया है।​

Credit: iStock

​इस अंतरराष्ट्रीय परिसर की कमान एक महिला निदेशक संभालेगीं।​

Credit: iStock

IAF Agniveer Notification 2023 Out

​​​डॉ. प्रीति अघलायम ​

डॉ. प्रीति अघलायम आईआईटी की पहली महिला डायरेक्टर बन गईं हैं।​​

Credit: iStock

​​IIT में प्रोफेसर​

​वर्तमान में डॉ. प्रीति IIT मद्रास में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर हैं। ​

Credit: iStock

​​करियर की शुरूआत​

​साल 2010 में डॉ प्रीति ने इसी संस्थान में बतौर टीचर अपने करियर की शुरूआत की थी।​

Credit: iStock

​​ बी.टेक की डिग्री​

​डॉ. प्रीति ने आईआईटी मद्रास से ही अपनी बी.टेक की डिग्री पूरी की थी।​

Credit: iStock

​​​विदेश से की पढ़ाई​

​इसके बाद वह केमिकल इंजीनियरिंग में एमएस करने के लिए रोचेस्टर यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क चली गईं।​

Credit: iStock

​​MIT से पीएचडी​

प्रोफेसर प्रीति ने एमआईटी, कैम्ब्रिज में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च और IIT बॉम्बे में फैकल्टी के रूप में भी काम किया है।​

Credit: iStock

​​मैराथन रनर ​

​डॉ.प्रीति एक मैराथन रनर और एक ब्लॉगर भी हैं। उन्होंने कई क्षेत्रों में रिसर्च भी की है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 30 सेकेंड में बताएं मिसिंग नंबर, मान जाएंगे जीनियस

ऐसी और स्टोरीज देखें