May 21, 2023

​कौन हैं CBI के नए डायरेक्टर, जानें कहा से की पढ़ाई​

अंकिता पांडे

​​CBI के नए डायरेक्टर​

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। ​

Credit: Twitter-iStock

​​2 साल का कार्यकाल​

1986 बैच के IPS अधिकारी प्रवीण सूद 2 साल की अवधि के लिए इस पद पर रहेंगे। ​

Credit: Twitter-iStock

​​25 मई को संभालेंगे कमान​

​सीबीआइ के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रवीण 25 मई को कमान संभालेंगे।​

Credit: Twitter-iStock

​​​हिमाचल प्रदेश में हुआ जन्म​

प्रवीण सूद का जन्म 1964 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था। हालांकि, उनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है।​

Credit: Twitter-iStock

​​​क्लर्क थे पिता​

​प्रवीण के पिता ओम प्रकाश सूद दिल्ली के एक सरकारी ऑफिस में क्लर्क थे। जबकि, मां कमलेश सूद स्कूल टीचर थीं।​

Credit: Twitter-iStock

​​IIT दिल्ली से किया ग्रैजुएशन​

प्रवीण सूद ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।​

Credit: Twitter-iStock

​​IIM से की पढ़ाई​

​प्रवीण ने आईआईएम बैंगलोर से पब्लिक पॉलिसी और मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है।​

Credit: Twitter-iStock

​​विदेश से भी ली शिक्षा​

​इसके बाद प्रवीण ने आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयार्क की सिरैक्यूज़ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था।​

Credit: Twitter-iStock

​​​ASP पद से करियर की शुरूआत​

​प्रवीण सूद ने मैसूर के एएसपी पद से पुलिस सेवा में अपने करियर की शुरुआत की थी।​

Credit: Twitter-iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बॉलीवुड हसीनाओं कों 12वीं बोर्ड एग्जाम में मिले थे इतने नंबर, एक तो निकली टॉपर

ऐसी और स्टोरीज देखें