Jul 17, 2024

​IAS पूजा खेडकर की UPSC मार्कशीट, जानें मेन्स और इंटरव्यू में कितने थे नंबर​

Ankita Pandey

महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं।​

Credit: Instagram

BSTC Result 2024 Link

​​कोटे का दुरुपयोग​

​पूजा खेडकर के ऊपर ओबीसी और दिव्यांग कोटे का दुरुपयोग करने का आरोप है।​

Credit: Instagram

​​LBSNAA ने जारी किया लेटर​

​अब मसूरी स्थित LBSNAA ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर भी जारी कर दिया है।​

Credit: Instagram

​​सेलेक्शन को लेकर सवाल​

​यूपीएससी में उनके सेलेक्‍शन को लेकर उठे सवालों के बाद लोग उनकी रैंक और मार्क्स जानना चाहते हैं।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी में कितने नंबर​

​ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि यूपीएससी परीक्षा में पूजा खेडकर के कितने नंबर आए थे।​

Credit: Instagram

​​पूजा की यूपीएससी रैंक​

पूजा ने साल 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी, जिसमें उन्होंने 841वीं रैंक हासिल की थी।​

Credit: Canva

​​कितने थे नंबर​

​रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने यूपीएससी मेन्स में 743 और इंटरव्यू में 171 नंबर हासिल किए थे।​

Credit: Instagram

10वीं और 12वीं के नंबर

​मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कक्षा 10वीं में 83% और 12वीं परीक्षा में 74% अंक हासिल किए थे। ​

Credit: Instagram

एमबीबीएस की डिग्री

​एजुकेशन की बात करें तो स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होनें एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खान सर ने बताया Black Hole अगर पृथ्वी से टकराया, तो क्या होगा

ऐसी और स्टोरीज देखें