Jun 26, 2023

PM Modi ने बाइडेन को दिया खास उपहार, बनाया जयपुर के इस आर्टिस्ट ने

नीलाक्ष सिंह

​​चंदन की लकड़ी से बना है बक्सा​​

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जो चंदन की लकड़ी का छोटा बक्सा भेंट किया।

Credit: canva

​​मोहित जांगिड़ ने बनाया बक्सा​​

बता दें, इस इस बक्से को जयपुर के मशहूर आर्टिस्ट मोहित जांगिड़ ने बनाया है। मोहित परिवार की चौथी पीढ़ी के कलाकार हैं।

Credit: canva

​​कौन हैं मोहित जांगिड़​​

मोहित जांगिड़ं आर्टिस्ट की दुनिया में एक बड़ा नाम है, इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Credit: canva

​​बक्से की लकड़ी मैसूर से आई​​

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जो बक्सा दिया है, वह मैसूर के जंगलों से लाई गई चंदन की लकड़ी सें बना है।

Credit: canva

You may also like

​देश के सबसे पढ़े लिखे IAS, जिनके पास थी...
अनाथालय में पले, अखबार फेंका, अब जिला कल...

​​क्यों आया चर्चा में​​

यह बक्सा अपनी सुंदरता और नक्काशी के लिए भारत समेत दुनियाभर में सुर्खियों में आ गया है। इसे विशेषकर जो बाइडन को देने के लिए तैयार किया गया था।

Credit: canva

​​मोहित जांगिड़ का परिवार​​

मोहित जांगिड़ के परिवार में से कुल 11 लोगों ने अपने अनूठे शिल्प कौशल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। इस परिवार ने कई विश्व रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

Credit: canva

​​कैसे चुना गया इसे उपहार के लिए​​

यह बॉक्स दिल्ली के सेंट्रल कॉटेज एम्पोरियम के संग्रह के लिए भेजा था। यहीं से प्रधानमंत्री कार्यालय की एक टीम ने इसे उपहार के रूप में चुना।

Credit: canva

​​बॉक्स के बारे में​​

इस बक्से की ऊंचाई 15 इंच है। नक्काशी मोर थीम पर आधारित है। बॉक्स के शीर्ष पर और इसके चारों ओर विभिन्न शैलियों में बारीक नक्काशी के साथ एक मोर की आकृति है।

Credit: canva

​​जापान के प्रधानमंत्री को भी दिया था उपहार​​

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को मोहि�� द्वारा बनाई गई चंदन की कृष्ण पंखी पंखा उपहार में दिया था।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​देश के सबसे पढ़े लिखे IAS, जिनके पास थी 42 यूनिवर्सिटीज से 20 डिग्रियां​

ऐसी और स्टोरीज देखें