ग्रेटर नोएडा के 5 प्ले स्कूल, जानें सुविधा व कैसे मिलेगा एडमिशन

नीलाक्ष सिंह

Apr 17, 2024

फुट​प्रिंट्स

Footprints जो कि एक Play School है। यहां एडमिशन (footprintseducation.in)ओपन है, और इसकी शाखा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 1 में है।

Credit: canva

यूपीएससी टॉपर्स ने बताया सक्सेस मंत्र

फुट​प्रिंट्स में सुविधा

Footprints में toddlers, play group, pre nursery, lkg, ukg, pre school, day care और after school care की भी सुविधा है।

Credit: canva

पीज इन पॉड्स

Peas in Pod में Preschool के साथ साथ Day Care की भी सुविधा है। इसके अलावा After School Care भी यहां मिलेगा।

Credit: canva

पीज इन पॉड्स में सुविधा

पीज इन पॉड्स के दिल्ली एनसीआर भर में 50 से ज्यादा सेंटर है। यहां एडमिशन (pipschools.com) ओपन है, जिसके लिए पहले एक फॉर्म भरना होगा।

Credit: canva

यूरो किड्स

ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 1 में EuroKids (eurokidsindia.com) है, हालांकि इसकी शाखाएं 350 शहरों में फैली है।

Credit: canva

यूरो किड्स में सुविधा

यहां toddler, play group, nursery, euro junior और euro senior की सुविधा है।

Credit: canva

लिटल इल्यूजन प्री स्कूल

यहां Play, Pre, Primary व Kids Play School की भी सुविधा मौजूद है, एडमिशन के लिए आप littleillusionspreschool.com पर जा सकते हैं।

Credit: canva

किडजी

Kidzee Greater Noida में एडमिशन के लिए kidzeegreaternoida.com पर जा सकते हैं। यहां Play Group, Nursery और Kindergarten की सुविधा मौजूद है।

Credit: canva

किडजी की शाखाएं

किड्ज़ी भारत और नेपाल के 750+ शहरों में फैला हुआ है। शाखाएं ज्यादा होने से आप एक जगह से दूसरे शाखा में ट्रांसफर भी ले सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12th Fail जैसी है 10th फेल ईश्वर गुर्जर की कहानी, UPSC में 555 रैंक लाकर बने IPS

ऐसी और स्टोरीज देखें