​Brain Game: जीनियस ही बता सकता है कौन है बच्चे की मां​

नीलाक्ष सिंह

Oct 29, 2023

​पिक्चर ​पजल: कौन है असली मां​

इस पिक्चर ​पजल में सब हैरान हो रहे हैं, आखिर कैसे पहचाने कि फोटो में दिख रहे बच्चे की असली मां कौन है?

Credit: fresherslive-TNN

​कैसे पहचाने असली मां​

बच्चे के एक तरफ फैंसी कपड़े पहने हुए मां दिख रही है जबकि दूसरी ओर फुल ड्रेस में महिला है, अब कैसे पहचानेंगे कि असली मां कौन है।

Credit: fresherslive-TNN

​दोनों में सिर्फ ड्रेसिंग में है अंतर​

दोनों मां या महिला में सिवाय कपड़े या ड्रेसिंग के अलावा अन्य कोई आब्जेक्ट नहीं है, जिसे देखकर आप आंसर जान सकें। इसलिए आपको Brain Teasure को दूसरे एंगल से देखने की जरूरत है।

Credit: fresherslive-TNN

​मजेदार ब्रेन एक्टिविटी​

IAS IPS UPSC Interview में पिक्चर पजल नहीं पूछा जाता है, लेकिन आज इस ब्रेन एक्टिविटी के माध्यम से कोई भी अपना दिमाग टेस्ट कर सकता है।

Credit: fresherslive-TNN

​इंटरनेट पर पसंदीदा गेम​

पिक्चर पजल इंटरनेट पर पसंद किए जाने वाला सबसे पसंदीदा गेम है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक कोई भी एंज्वॉय कर सकता है।

Credit: fresherslive-TNN

​IQ से करें सॉल्व​

इस पिक्चर में बहुत ज्यादा वस्तुएं नहीं दिखाई गई हैं, यानी यहां कोई खास ​हिंट भी नहीं है। आपको अपने IQ के जरिये पता लगाना होगा कि कौन हैं असली मां

Credit: fresherslive-TNN

​ऐसे ढूने आंसर​

इस पिक्चर पजल को सॉल्व करने के लिए आपको मां व उसके बच्चे के बीच के रिश्ते को समझना होगा, आप आंसर तक पहुंच जाएंगे। हालांकि अगले पेज पर मौजूद है आंसर

Credit: fresherslive-TNN

​आंसर​

पीले कपड़े वाली बच्चे की मां है। अगले पेज पर लॉजिक समझिए

Credit: fresherslive-TNN

​लॉजिक समझिए​

बच्चा हमेशा अपनी मां की ओर चेहरा करके बैठना पसंद करता है, क्योंकि उसे पता है मां सामने रहेगी, तो उसे डर नहीं होगा। और दूसरा लॉजिक है बच्चे व पीले कपड़े वाली मां के बाल एक रंग का होना।

Credit: fresherslive-TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​क्या होता है Computer का फुल फॉर्म, नहीं जानते होंगे इसका हिंदी नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें