पापा ने पूछा क्यों छोड़ी पढ़ाई- कहा मजा नहीं आ रहा, फिर खड़ी कर दी अरबों की कंपनी

कुलदीप राघव

Apr 24, 2024

मिलिए अलख पांडे से

फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय ने पढ़ाई से यह कहकर मुंह फेर लिया कि मजा नहीं आ रहा है।

Credit: Instagram

प्रयागराज में जन्म

उनका जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था।

Credit: Instagram

Prachi Nigam Success Tips

पापा से कही ये बात

अलख पांडेय अपने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर घर लौट आए। तो पापा ने जब कारण पूछा तो बताया कि मजा नहीं आ रहा था।

Credit: Instagram

नहीं मिला IIT में दाखिला

उन्होंने IIT में एडमिशन लेने का प्रयास किया लेकिन प्रवेश परीक्षा में असफल रहे!

Credit: Instagram

फिजिक्स के टीचर बने

अलख पांडे ने कॉलेज छोड़ने के बावजूद एक कोचिंग संस्थान में फिजिक्स के टीचर के तौर पर अपना काम शुरू किया।

Credit: Instagram

पसंद आया स्टाइल

यहां उन्होंने टीचर के रूप में खुद को डिवेलप किया। उनका स्टाइल बच्चों को पसंद आने लगा।

Credit: Instagram

2016 में बनाया यूट्यूब चैनल

अलख पांडे ने 2016 में "फिजिक्स वाला" यूट्यूब चैनल लॉन्च किया।

Credit: Instagram

2019 तक मिली पॉपुलैरिटी

2019 तक 2 मिलियन तक पहुंचने तक प्लेटफॉर्म को धीरे-धीरे ज्यादा सब्स्क्राइबर मिले।

Credit: Instagram

कोविड में मिली सफलता

देश में कोविड -19 के प्रकोप के कारण देश में लॉकडाउन के कारण फिजिक्सवाला को अच्छी सफलता मिली।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नोएडा-दिल्ली में गर्मी लेकिन कहां पड़ रही भीषण सर्दी, जानें भारत की सबसे ठंडी जगह

ऐसी और स्टोरीज देखें