फिजिक्स वाला या खान सर, कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा, जानें किसके पास बड़ी डिग्री
Aditya Singh
एक तरफ जहां खान सर एसएससी सीजीएल, यूपीएससी और रेलवे की तैयारी के लिए जाने जाते हैं। वहीं दूसरी ओर अलख पांडे जेईई, नीट की तैयारी करवाने के लिए फेमस हैं।
खान सर और फिजिक्स वाला के क्लास की क्लिप और मोटिवेशनल वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं।
Credit: Twitter
पढ़ाने का अनोखा अंदाज
दोनों के पढ़ाने का अंदाज युवाओं को खूब भाता है। युवा ना केवल ध्यान से सुनते हैं बल्कि इसे अपने जीवन में लागू भी करते हैं।
Credit: Twitter
युवाओं के लिए प्रेरणा
खान सर और फिजिक्स वाला के सफलता की कहानी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है।
Credit: Twitter
खान सर या फिजिक्स वाला कौन ज्यादा पढ़ा लिखा
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि खान सर और फिजिक्स वाला यानी अलख पांडे दोनों में सबसे ज्यादा कौन पढ़ा लिखा है।
Credit: Twitter
मास्टर डिग्री
इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार खान सर ने इलाहबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उन्होंने साइंज में ग्रेजुएशन के बाद मास्टर डिग्री हासिल की है।
Credit: Twitter
कितने पढ़े लिखे हैं अलख पांडे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलख पांडे के हाईस्कूल में 91% और इंटरमीडिएट में 93.5 फीसदी मार्क्स थे।
Credit: Twitter
कॉलेज ड्रॉपआउट
साल 2010 में बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज से 12वीं के बाद एचबीटीआई कानपुर में बीटेक के लिए एडमिशन हुआ। इस दौरान वह अपने लेक्चर का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने लगे थे। यह धीरे धीरे छात्रों को खूब पसंद आने लगा।
Credit: Twitter
कम फीस में अच्छी पढ़ाई
वहीं कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपना ऐप तैयार किया। काफी कम फीस में उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग देना शुरू कर दिया। इस तरह फिजिक्स वाला की शुरुआत हुई।
Credit: Twitter
जरूरी जानकारी
यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के बाद बेस्ट हैं ये 5 कोर्स, लाखों में होगी कमाई