Aug 6, 2024

​कितनी पढ़ी लिखी हैं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, जानें कहां से ली है डिग्री​

Ankita Pandey

​भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50 किलो वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।​

Credit: Instagram

Rajasthan CET 2024

​क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच (Oksana Livach) को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया।​

Credit: Instagram

Railway Jobs 2024

​​विनेश फोगाट की एजुकेशन​

​ऐसे में अब लोग विनेश फोगाट की पढ़ाई (Vinesh Phogat Education) के बारे में जानना चाहते हैं।​

Credit: Instagram

​​हरियाणा में हुआ जन्म​

​रिपोर्ट्स की मानें तो विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली में हुआ था। ​

Credit: Instagram

​​पहलवानों के परिवार से ताल्लुक​

​विनेश पहलवानों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम विनोद फोगाट और मां का नाम सरला देवी है। ​

Credit: Instagram

​​यहां से हुई पढ़ाई​

​एजुकेशन की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई झोझू कलां के KCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है।​

Credit: Instagram

​​महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ​

​इसके बाद उन्होंने हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरा किया है।​

Credit: Instagram

​​कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड​

बता दें कि विनेश 2014, 2018 और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। ​

Credit: Instagram

​​एशियन गेम्स में जीते मेडल​

​इसके अलावा वह एशियन गेम्स में एक ब्रॉन्ज मेडल और एक गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े हैं अविनाश साबले, पेरिस ओलंपिक में गाड़ा झंडा

ऐसी और स्टोरीज देखें