Dec 4, 2023
जब माता-पिता यह सवाल पूछते हैं, तो उन्हें अक्सर जवाब में 'अच्छा रहा या ठीक' जैसे कॉमन जवाब मिलते हैं। हो सकता है कॉमन सवाल की वजह से कॉमन जवाब मिलता हो, और इसी वजह से आपकी कम्युनिकेशन रुक जाती है।
Credit: canva
ऐसे में बच्चों पर ध्यान देने के लिए कम्युनिकेशन का तरीका बदलने पर गौर करना चाहिए। यहां कुछ दिलचस्प सवाल दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप फिर से बेहतर तरीके से संवाद कर सकते हैं।
Credit: canva
जितना आप अपने बच्चों से बात करेंगे उतना ही उन्हें खुलकर बोलने का मौका मिलेगा और आप उन्हें अच्छे से समझ पाएंगे।
Credit: canva
सबसे पहले पूछें लंच किया? इस सवाल से केयर झलकती है, उसने लंच किया या नहीं किया या क्यों नहीं किया या फिर किसी दोस्त से शेयर किया। इससे पता चलता है कि वो लंच एंन्जॉय कर रहा है या नहीं।
Credit: canva
पूछिए स्कूल कैसा रहा, आज किस विषय में क्या पढ़ाया गया, टीचर थे या नहीं, इससे पता चलता है कि पढ़ाई कैसे कराई जा रही है।
Credit: canva
बच्चे से पूछे दिन भर में सबसे ज्यादा किस मूवमेंट को एंज्वॉय किया, क्या खास या हटकर हुआ। इससे उसकी रुचि का पता चलता है।
Credit: canva
बच्चे का मनोबल बढ़ाने वाली बातें या कहानी सुनाएं। जब वह उत्सुकता से कुछ बताएं तो उसे उसी उत्सुकता से सुनें। अच्छी बातों पर तारीफ करें, अच्छा बुरा बताते चलें।
Credit: canva
किस क्लास में सबसे ज्यादा अच्छा लगा? ग्राउंड में खेला या नहीं, किसी ने टॉफी दी या चॉकलेट, इन छोटे सवालो से आप जान सकेंगे बच्चा किन चीजों से खुश होता है।
Credit: canva
हर किसी का दोस्त होता है, पता करें आपके बच्चे का सबसे अच्छा दोस्त कौन है, क्यों है? उसमें क्या अच्छा लगता है। इससे आपका दोस्ती वाला कनेक्शन बनेगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स