​पैरेंट्स को जरूर करने चाहिए यह सवाल​

नीलाक्ष सिंह

Dec 4, 2023

​कैसा रहा स्कूल का दिन?

जब माता-पिता यह सवाल पूछते हैं, तो उन्हें अक्सर जवाब में 'अच्छा रहा या ठीक' जैसे कॉमन जवाब मिलते हैं। हो सकता है कॉमन सवाल की वजह से कॉमन जवाब मिलता हो, और इसी वजह से आपकी कम्युनिकेशन रुक जाती है।

Credit: canva

​बच्चों से करें दिलचस्प सवाल

ऐसे में बच्चों पर ध्यान देने के लिए कम्युनिकेशन का तरीका बदलने पर गौर करना चाहिए। यहां कुछ दिलचस्प सवाल दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप फिर से बेहतर तरीके से संवाद कर सकते हैं।

Credit: canva

​खुलकर बोलने का दें मौका

जितना आप अपने बच्चों से बात करेंगे उतना ही उन्हें खुलकर बोलने का मौका मिलेगा और आप उन्हें अच्छे से समझ पाएंगे।

Credit: canva

​शुरू करें केयर से

सबसे पहले पूछें लंच किया? इस सवाल से केयर झलकती है, उसने लंच किया या नहीं किया या क्यों नहीं किया या फिर किसी दोस्त से शेयर किया। इससे पता चलता है कि वो लंच एंन्जॉय कर रहा है या नहीं।

Credit: canva

​स्कूल का दिन कैसा था?​

पूछिए स्कूल कैसा रहा, आज किस विषय में क्या पढ़ाया गया, टीचर थे या नहीं, इससे पता चलता है कि पढ़ाई कैसे कराई जा रही है।

Credit: canva

​क्या खास रहा दिन में?

बच्चे से पूछे दिन भर में सबसे ज्यादा किस मूवमेंट को एंज्वॉय किया, क्या खास या हटकर हुआ। इससे उसकी रुचि का पता चलता है।

Credit: canva

​मनोबल बढ़ाते चलें​

बच्चे का मनोबल बढ़ाने वाली बातें या कहानी सुनाएं। जब वह उत्सुकता से कुछ बताएं तो उसे उसी उत्सुकता से सुनें। अच्छी बातों पर तारीफ करें, अच्छा बुरा बताते चलें।

Credit: canva

​हैप्पी मूवमेंट का करें पता

किस क्लास में सबसे ज्यादा अच्छा लगा? ग्राउंड में खेला या नहीं, किसी ने टॉफी दी या चॉकलेट, इन छोटे सवालो से आप जान सकेंगे बच्चा किन चीजों से खुश होता है।

Credit: canva

​सबसे अच्छा दोस्त कौन है?​

हर किसी का दोस्त होता है, पता करें आपके ​बच्चे का सबसे अच्छा दोस्त कौन है, क्यों है? उसमें क्या अच्छा लगता है। इससे आपका दोस्ती वाला कनेक्शन बनेगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कॉपी को क्या कहते हैं, पेंसिल या चॉक किससे लिखते हैं छात्र

ऐसी और स्टोरीज देखें