Jun 17, 2024
Credit: Canva
इस तरह के सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में आपको इसका जवाब पता होना चाहिए।
दुनिया की सबसे अनोखी पनामा नहर मध्य अमेरिका के पनामा में स्थित है।
बता दें कि यह नहर प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ती है।
दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण नहरों में से एक पनामा नहर अंतरराष्ट्रीय व्यापार के प्रमुख जलमार्गों में से एक है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पनामा नहर की लंबाई 82 किमी, औसत चौड़ाई 90 मीटर और न्यूनतम गहराई 12 मीटर है।
इस नहर की वजह से अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तटों की दूरी लगभग 12875 किमी कम हो जाती है।
नहीं तो जहाजों का काफी लंबर चक्कर लगाना पड़ता, जिसमें करीब दो हफ्ते का समय लग जाता।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स