Mar 2, 2023

एक टेबल पर एक प्लेट में 2 संतरे रखे हैं, इन्हें 3 लोगों में कैसे बाटेंगे?

Medha Chawla

भ्रम में डालने वाला सवाल

संतरे से जुड़ा यह आईएएस इंटरव्यू का एक ऐसा दिलचस्प सवाल है जिसका जवाब बेहद आसान लेकिन भ्रमित करने वाला है।

Credit: iStock

IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल

एक टेबल पर एक प्लेट में दो (2) संतरे रखे हैं आपको तीन लोगों में एक-एक संतरा बांटना है तो कैसे बाटेंगे? लेकिन संतरे कटना नहीं चाहिए।

Credit: iStock

क्या है जवाब?

यह सवाल काफी दिलचस्प लेकिन कठिन दिखाई देता है, लेकिन वास्तव में इसका उत्तर काफी आसान है।

Credit: iStock

सवाल पर करें गौर

उत्तर देखने के लिए सवाल पर ध्यान देने की जरूरत है। इस सवाल में हमे बताया गया है की एक टेबल पर एक प्लेट में दो (2) संतरे रखे हैं।

Credit: iStock

कुल 3 संतरे

इसका मतलब एक संतरे टेबल पर मौजूद है और बाकी दो प्लेट में पड़े है, इसे तीनों में बांटना है।

Credit: iStock

हर आदमी के पास एक संतरा

मतलब हर एक के हिस्से में प्रति व्यक्ति एक-एक संतरा आ जाएगा और इससे उसे काटने की भी जरूरत नहीं होगी।

Credit: iStock

काटकर बांटने की जरूरत नहीं

शायद पहले आपने सोचा होगा की मौजूद संतरे को काटकर आपस में बांट लेना चाहिए।

Credit: iStock

तीन संतरों की बात

अभी आपको जवाब सुनकर पता चला होगा की वास्तव में प्रश्न में ही तीनों संतरे की बात की गई है।

Credit: iStock

भ्रम में डालने वाली भाषा

प्रश्न को कुछ इस तरह से आपके सामने रखा गया है की आप खुद भ्रम में पड़ जाए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आर्मी अफसर की नौकरी छोड़ बन गई IPS, दिलचस्प है सिमरन की कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें