Mar 2, 2023
संतरे से जुड़ा यह आईएएस इंटरव्यू का एक ऐसा दिलचस्प सवाल है जिसका जवाब बेहद आसान लेकिन भ्रमित करने वाला है।
Credit: iStock
एक टेबल पर एक प्लेट में दो (2) संतरे रखे हैं आपको तीन लोगों में एक-एक संतरा बांटना है तो कैसे बाटेंगे? लेकिन संतरे कटना नहीं चाहिए।
यह सवाल काफी दिलचस्प लेकिन कठिन दिखाई देता है, लेकिन वास्तव में इसका उत्तर काफी आसान है।
उत्तर देखने के लिए सवाल पर ध्यान देने की जरूरत है। इस सवाल में हमे बताया गया है की एक टेबल पर एक प्लेट में दो (2) संतरे रखे हैं।
इसका मतलब एक संतरे टेबल पर मौजूद है और बाकी दो प्लेट में पड़े है, इसे तीनों में बांटना है।
मतलब हर एक के हिस्से में प्रति व्यक्ति एक-एक संतरा आ जाएगा और इससे उसे काटने की भी जरूरत नहीं होगी।
शायद पहले आपने सोचा होगा की मौजूद संतरे को काटकर आपस में बांट लेना चाहिए।
अभी आपको जवाब सुनकर पता चला होगा की वास्तव में प्रश्न में ही तीनों संतरे की बात की गई है।
प्रश्न को कुछ इस तरह से आपके सामने रखा गया है की आप खुद भ्रम में पड़ जाए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स