Dec 7, 2023
वैसे तो इसे कोई भी सॉल्व कर सकता है बच्चा हो या बूढ़ा, लेकिन सॉल्व करने के लिए मात्र 5 सेकंड का समय रखा गया है।
Credit: Tnn-Education
5 सेकंड से ज्यादा समय में तो ज्यादातर लोग सॉल्व कर रहे हैं, लेकिन आप 5 सेकंड में अपने IQ लेवल का परिचय दीजिए।
Credit: Tnn-Education
चित्र को गौर से देखें, एक तरफ कप में चाय दिख रही है, दूसरी तरफ एक कुर्सीं दिख रही है। अब आपको दोनों को जोड़कर जवाब निकालता है।
Credit: Tnn-Education
सवाल में पूछा गया है कि चित्र में जो ऑब्जेक्ट दिख रहे हैं, वे किस जॉब या नौकरी या पद से मिलता जुलता है।
Credit: Tnn-Education
इस तरह के IQ वाले सवालों को ट्राई करने में मजा आता है, इससे न सिर्फ हमें मनोरंजित होते हैं, बल्कि यह दिमाग के लिए भी अच्छा है।
Credit: Tnn-Education
चित्र में जो ऑब्जेक्ट दिख रहे हैं, हो सकता है इन्हें किसी और नाम से भी जाना जाता हो, अगर आप अन्य नाम ढूंढ पाए तो हो सकता है सवाल का जवाब भी मिल जाए।
Credit: Tnn-Education
IQ वाले सवाल एक तरह से ब्रेन एक्टिविटी होती है, जिससे हमारा दिमाग सक्रिय होता है और रचनात्मकता को समझने में मदद मिलती है।
Credit: Tnn-Education
अगर हिंट के बाद भी जवाब न मिला हो तो पेज को होल्ड करके आसपास वालों से पूछकर देखें, और पता करें क्या वे 5 सेकंड में जवाब दे सकते हैं।
Credit: Tnn-Education
चाय को इंग्लिश में 'टी' और कुर्सीं को 'चेयर' कहते हैं, इस तरह से जवाब टीचर बनता है।
Credit: Tnn-Education
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स