Feb 29, 2024
यह एक पिक्चर पजल है, जिसे हाई आईक्यू वाले ही 10 सेकंड में सॉल्व कर सकते हैं।
Credit: brightside
इस तरह के ब्रेन गेम को कोई भी सॉल्व करने की कोशिश कर सकता है, चलिए सभी चित्रों को ध्यान से देखते हैं।
Credit: brightside
पहली पिक्चर में इवा है, जिसे देख कर लग रहा है कि उसके पेट में कुछ दिक्कत है। लेकिन उसके कहीं प्लास्टर नहीं है।
Credit: brightside
दूसरे में एना है, जिसके बाएं पैर में प्लास्टर है, और बैसाखी भी लिए हुए है। क्या यह नाटक कर रही है?
Credit: brightside
तीसरे में रिक है, जिसके दाएं हाथ में प्लास्टर बंधा है, अब आप ने सभी चित्रों को ध्यान से देख लिया तो आंसर कीजिए।
Credit: brightside
अगर आंसर नहीं भी आ रहा तो कोई एक अंदाजे से चुन लीजिए, लेकिन किसी लॉजिक के साथ चुनिएगा।
Credit: brightside
बता दें, इसके प्रैक्टिस से मूड अच्छा होता है, फोकस बढ़ता है, एकाग्रता बढ़ती है और स्ट्रेस कम करता है।
Credit: brightside
अगले पेज पर आंसर है, जिसे देखकर अपने आंसर और लॉजिक को मैच करिये।
Credit: brightside
इस पिक्चर पजल का आंसर रिक है, जिसके दांए हाथ में चोट है, लेकिन पैंट की दाएं जेब में मोबाइल फोन है, यानी वो दाएं हाथ से ही फोन निकालता है, इसलिए वह इन सबमें झूठा है।
Credit: brightside
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स