जीनियस हैं तो बताएं कौन बीमार होने का कर रहा नाटक

नीलाक्ष सिंह

Feb 29, 2024

पिक्चर पजल

य​ह एक पिक्चर पजल है, जिसे हाई आईक्यू वाले ही 10 सेकंड में सॉल्व कर सकते हैं।

Credit: brightside

March School Holiday List 2024

ब्रेन गेम

इस तरह के ब्रेन गेम को कोई भी सॉल्व करने की कोशिश कर सकता है, चलिए सभी चित्रों को ध्यान से देखते हैं।

Credit: brightside

35 बार फेल, फिर ऐसे बनें IAS

पहला चित्र

पहली पिक्चर में इवा है, जिसे देख कर लग रहा है कि उसके पेट में कुछ दिक्कत है। लेकिन उसके कहीं प्लास्टर नहीं है।

Credit: brightside

दूसरा चित्र

दूसरे में एना है, जिसके बाएं पैर में प्लास्टर है, और बैसाखी भी लिए हुए है। क्या यह नाटक कर रही है?

Credit: brightside

तीसरा चित्र

तीसरे में रिक है, जिसके दाएं हाथ में प्लास्टर बंधा है, अब आप ने सभी चित्रों को ध्यान से देख लिया तो आंसर कीजिए।

Credit: brightside

लॉजिक से चुनिए एक ऑप्शन

अगर आंसर नहीं भी आ रहा तो कोई एक अंदाजे से चुन लीजिए, लेकिन किसी लॉजिक के साथ चुनिएगा।

Credit: brightside

मूड अच्छा करने में सहायक

बता दें, इसके प्रैक्टिस से मूड अच्छा होता है, फोकस बढ़ता है, एकाग्रता बढ़ती है और स्ट्रेस कम करता है।

Credit: brightside

अपना आंसर करिये मैच

अगले पेज पर आंसर है, जिसे देखकर अपने आंसर और लॉजिक को मैच करिये।

Credit: brightside

आंसर

इस पिक्चर पजल का आंसर रिक है, जिसके दांए हाथ में चोट है, लेकिन पैंट की दाएं जेब में मोबाइल फोन है, यानी वो दाएं हाथ से ही फोन निकालता है, इसलिए वह इन सबमें झूठा है।

Credit: brightside

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: B Pharma या D Pharma कौन सा कोर्स बेहतर, जानें किसमें कमाई ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें