अकलमंद हो तो जवाब दो, हर खाली जगह पर आएगा एक ही शब्द

Neelaksh Singh

Jun 3, 2024

केवल एक शब्द से पूरा होगा पजल

​Brain Puzzle बहुत आसान है, क्योंकि यहां 4 से 5 लाइन दी गई है, और सभी खाली जगह पर केवल एक कॉमन शब्द आएगा, जल्दी बताइए।

Credit: TNN-Digital

नहीं है कोई टाइमर

वैसे से तो यहां कोई टाइमर नहीं है, लेकिन Brain Test में जल्द से जल्द आंसर करना ही अच्छा माना जाता है।

Credit: TNN-Digital

वाक्य करें पूरा

उस शब्द को खोजने की कोशिश करिए, जिसे आप खाली जगह पर लगाएंगे और वाक्य कम्प्लीट हो जाएगा, केवल एक शब्द से पूरा Puzzle सॉल्व हो जाएगा।

Credit: TNN-Digital

बच्चे सड़क पर _ खेल रहे थे

बच्चे ऐसा क्या खेल सकते हैं, जो हर लाइन को सॉल्व कर सकता है। एक हिंट देते हैं, यहां कोई खिलौना नहीं है।

Credit: TNN-Digital

वहां से एक _ औरत निकली

जहां बच्चे खेल रहे थे वहां से एक औरत निकली, एक हिंट देते हैं — औरत विदेशी थी।

Credit: TNN-Digital

उसके हाथ में _ थी

विदेशी औरत के हाथ में वही सामान था, जिससे बच्चे खेल रहे थे। यहां भी एक हिंट देते हैं — यह घर का राशन हो सकता है।

Credit: TNN-Digital

एक _ बच्चा उससे टकराया

उस विदेशी औरत से एक बच्चा टकराया, यहां भी हिंट नोट कर लें, वो बच्चा भी विदेशी था।

Credit: TNN-Digital

उसकी सारी _ गिर गई

उस औरत के हाथ से वो समान गिर गया, जिसे लेकर वो जा रही थी, जैसा कि हमने पहले बताया था कि यह घर का सामान हो सकता है। चलिए आंसर मैच करें।

Credit: TNN-Digital

जवाब

चीनी

Credit: TNN-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितनी होती है यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी, जानें एक महीने का वेतन​

ऐसी और स्टोरीज देखें