भारत के 500 रुपये लेकर आप इस देश में बन जाएंगे लखपति, जानें इसका नाम

नीलाक्ष सिंह

Jan 1, 2024

एशियन देश

हम जिस देश से भारत के रुपये की तुलना कर रहे हैं, यह देश कोई दूर दराज का देश नहीं है, बल्कि एशिया में मौजूद है।

Credit: canva

जवाब है इंडोनेशिया

यहां भारत के 1 रुपये की जबरदस्त वैल्यू है। इस देश का नाम इंडोनेशिया है, जो कि दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित है।

Credit: canva

भारत के एक रुपये की वैल्यू

इस देश में भारत के एक रुपये का मूल्य 184.93 इंडोनेशियन रुपये (Indonesian Rupiah) के बराबर है।

Credit: canva

भारत के 100 रुपये की वैल्यू

यानी भारत का 100 रुपया 18493 इंडोनेशियन रुपये के बराबर है।

Credit: canva

भारत के 500 रुपये की वैल्यू

इस तरह भारत का 500 रुपया 92540 इंडोनेशियन रुपये के बराबर हुआ, जो कि एक लाख के आसपास बनता है।

Credit: canva

बदलती है किसी देश की मुद्रा की वैल्यू

य​ह भी जानें कि किसी भी देश की मुद्रा की ताकत हमेशा एक जैसी नहीं रहती है।

Credit: canva

भारतीय रुपया अमेरिकन डॉलर से कमजोर

भारत का रुपया अमेरिकन डॉलर के सामने कमजोर है। इसी तरह इंडोनेशियन रुपया भारत के एक रुपये के सामने बहुत कमजोर है।

Credit: canva

INR और IDR

भारत के रुपये को INR कहा जाता है, जबकि इंडोनेशियन रुपये को IDR कहा जाता है।

Credit: canva

एक जैसी नहीं रहती वैल्यू

बता दें, ऊपर बताए गए मूल्य में समय के अनुसार, मामूली सा उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे होता है आईएएस बनाने वाली UPSC के अध्यक्ष का चयन, जानें कितनी मिलती है सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें