Jun 30, 2024

​IAS अंजलि बिरला की UPSC मार्कशीट, जानें मेन्स और इंटरव्यू में कितने थे नंबर​

Ankita Pandey

​IAS अंजलि बिरला को इन दिनों उनके यूपीएससी रिजल्ट को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है।​

Credit: Instagram

UPSC Prelims Cut Off 2024

​अंजलि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और उनकी पत्नी अमिता बिरला की छोटी बेटी हैं। ​

Credit: Instagram

UPSC Exam Calendar 2025

​​इस स्कूल से हुई पढ़ाई​

​एजुकेशन की बात करें तो अंजलि ने कोटा के सोफिया स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है।​

Credit: Instagram

​​डीयू से किया ग्रैजुएशन​

​फिर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रैजुएशन किया है। ​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी की तैयारी​

​अंजलि ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी भी शुरू कर दी थी।​

Credit: Instagram

​​​पहले अटेम्प्ट में सफलता​

​साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही अटेम्प्ट में सफलता हासिल कर ली थी।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी मार्कशीट​

​रिपोर्ट्स की मानें तो अंजलि को यूपीएससी में 953 मार्क्स मिले थे। उन्होंने मेन्स में 777 और इंटरव्यू में 176 नंबर हासिल किए थे।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी रिजर्व लिस्ट​

​यूपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी करने के बाद एक रिजर्व लिस्ट भी जारी करता है। इसी लिस्ट में अंजलि का नाम भी शामिल था।​

Credit: Instagram

​​वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध​

​यूपीएससी की वेबसाइट पर अंजलि का रिजल्ट उपलब्ध है। उनका रोल नंबर 0851876 था।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विश्वकप में लहराया तिरंगा, कितने पढ़े लिखे हैं भारतीय T20 World Cup के खिलाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें