Dec 12, 2023
लेकिन प्राइवेट या कॉन्वेंट स्कूलों की फीस हर एक माता पिता को सहज नहीं कर सकती है, और वे चाह कर भी यहां अपने बच्चे को पढ़ा नहीं सकते।
Credit: twitter-and-canva
इस समय इंटरनेट पर एक फीस स्ट्रक्चर वायरल हो रहा है, जिसमें Jr. KG में एडमिशन की फीस 151000 दिख रही है।
Credit: twitter-and-canva
हालांकि इस स्कूल का नाम छिपा दिया गया है, लेकिन यह पोस्ट GaurangBhardwa1 नाम के ट्विटर अकाउंट पर किया गया है।
Credit: twitter-and-canva
इस फीस स्ट्रक्चर में पैरेंट्स ओरिएंटेशन चार्ज 8,400 रुपये है, जबकि Jr. KG के साथ नर्सरी की ओवरआल फीस 151000 रुपये है।
Credit: twitter-and-canva
जबसे यह तस्वीर वायरल हुई है, स्कूल फीस को लेकर तमाम बातें उठने लगी है, और नेटिजन्स लगातार आलोचना कर रहे हैं।
Credit: twitter-and-canva
फोटो को पोस्ट करने के बाद कैप्शन बहुत ही इमोशनल है 'अब समझ आ रहा है, पिता जी ने मुझे सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ाया था'
Credit: twitter-and-canva
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर पुरानी नहीं है, बल्कि इस वर्ष यानी 2024-25 में एडमिशन की फीस है। लेकिन स्कूल का नाम जानबूझ कर गुप्त रखा गया है।
Credit: twitter-and-canva
इस फोटो में एडमिशन फीस 55638 रुपये, कॉजन मनी 30019 रुपये, एनुअल चार्ज 28314 रुपये, डेवलपमेंट फीस 13948 रुपये, ट्यूशन फीस 23737 रुपये है।
Credit: twitter-and-canva
लेकिन पूरे फीस स्ट्रक्चर में पैरेंट्स ओरिएंटेशन की 8400 रुपये फीस ने सभी के होश उड़ा दिए।
Credit: twitter-and-canva
इस पोस्ट को 788 बार रिपोस्ट किया गया और 400 से अधिक बार कमेंट कर लोगों ने अपनी राय रखी।
Credit: twitter-and-canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स