पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटी निशी ने UPPCS J में टॉप कर रचा इतिहास

कुलदीप राघव

Aug 31, 2023

पीसीएस जे का परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रतिष्ठित राज्य न्यायिक सेवा (पीसीएस-जे) का परिणाम जारी कर दिया है।

Credit: Instagram

रक्षा बंधन की शायरी

बेटियों ने लहराया परचम

रिजल्ट में टॉप 20 में 15 बेटियों ने तो कुल 302 चयनित अभ्यर्थियों में 165 बेटियों ने हासिल की सफलता।

Credit: Instagram

निशी गुप्ता बनी टॉपर

इस परीक्षा में कानपुर के लाजपत नगर निवासी निरंकार गुप्ता और रेखा गुप्ता की बेटी निशी गुप्ता ने पहले प्रयास में ही परीक्षा को टाॅप किया है।

Credit: Instagram

पिता चलाते हैं पान की दुकान

आपको बता दें कि निशी के पिता पान की दुकान चलाते हैं। निशि के पिता निरंकार गुप्ता की कानपुर में जेके मंदिर के पास मनोज पान शॉप काफी मशहूर है। मनोज, निरंकार गुप्ता के भाई हैं।

Credit: Instagram

स्कूली शिक्षा

निशी ने 10वीं व 12वीं की पढा़ई फातिमा कांवेंट से की है। उनको 10वीं 77 फीसदी और 12वीं में 92 फीसदी अंक आए थे।

Credit: Instagram

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एजुकेशन

निशी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी की पढ़ाई की। 2020 में बीए-एलएलबी पास करने के बाद एलएलएम में दाखिला लिया और 2022 में डिग्री पूरी की।

Credit: Instagram

दो राज्यों में किया प्रयास

निशी ने राजस्थान पीसीएस-जे और मध्य प्रदेश पीसीएस-जे भी दिया था। दोनों जगह एक-एक अंक से चयन रुक गया था।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

निशी की बड़ी बहन शिवानी और शिवानी का भाई यश दोनों ही आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे हैं।

Credit: Instagram

सच हुई ये कहावत

शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती। अगर लगन और मेहनत का जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है। निशी ने इस कहावत को सच साबित कर दिया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यों बदलता है चांद का रंग, जानें किस वजह से दिखता है कभी सफेद, लाल या नीला

ऐसी और स्टोरीज देखें