Sep 9, 2024
सुंदर राइटिंग उतना ही जरूरी जितना जरूरी पढ़ाई करना होता है, क्योंकि सुदंर राइटिंग आपकी एक अच्छी छवि बनाने में भी मदद करता है।
Credit: tnn
आज एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसकी हैंड राइटिंग से दुनिया हैरान है।
Credit: tnn
इस लड़की की हैंड राइटिंग देखकर यकी नहीं होगा कि यह हाथ से लिखी गई है या एआई या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद ली गई है।
Credit: tnn
इस हैंड राइटिंग को दुनिया में सबसे खूबसूरत हैंड राइटिंग का खिताब दिया गया है।
Credit: tnn
यह लड़की है नेपाली छात्रा की, जिसकी लिखावट देखकर कोई भी बिना प्रशंसा किए नहीं रह सकता है।
Credit: tnn
इस छात्रा का नाम है प्रकृति मल्ला, जो अक्सर अपनी लिखावट की वजह से चर्चा में बनी रहती है।
Credit: tnn
प्रकृति मल्ला अभी छोटी हैं और उनकी उम्र 18 साल के आसपास है। उनकी अद्भुत लिखावट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
Credit: tnn
विशेषज्ञों ने माना कि हर अक्षर के बीच का स्पेस भी एकदम बराबर आता है। यही कारण है इस छात्रा की लिखावट को दुनिया में सबसे अच्छी लिखावट माना गया है।
Credit: tnn
बता दें, प्रकृति मल्ला की लिखावट को नेपाल में सर्वश्रेष्ठ सुलेख के रूप में मान्यता दी गई है।
Credit: tnn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स