Jun 5, 2024
एनटीए ने नीट यूजी की फाइनल आंसर-की व रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया गया है।
Credit: Canva
नीट यूजी में हरियाणा के दिव्यांश ने भी AIR 1 हासिल की लेकिन उनके लिए ये राह आसान नहीं रही।
दिव्यांश को कोटा में नीट यूजी की तैयारी के दौरान सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी थी।
जांच से पता चला कि उन्हें Pneumotharox है। उनका एक फेफड़ा फट गया था और वह एक फेफड़े से सांस ले रहे थे।
लगभग तीन महीने के इलाज के बाद जब वह इस बीमारी से उबरे तो फिर उन्हें डेंगू हो गया।
बीमारी की वजह से दिव्यांश का सिलेबस पीछे हो गया था। वापस ट्रैक पर आने में उन्हें काफी समय लग गया।
हालांकि, इस दौरान उन्हें अपने परिवार वालों और टीचर्स का भरपूर सहयोग मिला।
ठीक होते ही दिव्यांश ने अपना पूरा समय पढ़ाई में लगा दिया। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने न केवल यह परीक्षा पास की बल्कि टॉप भी किया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स