Feb 19, 2024
Credit: Instagram
जब बात स्टार किड्स की हो तो सबसे पहले सवाल उनके स्कूल को लेकर उठता है।
ऐसे में आज हम आपको अमिताभ बच्चन की नातिन और शाहरुख के बेटे की एजुकेशन के बारे में बताएंगे।
आपको शायद जानकर हैरानी होगी लेकिन नव्या नवेली नंदा और आर्यन खान ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है।
बता दें कि आर्यन का जन्म 13 नवंबर 1997 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी स्कूल से हुई है।
फिर उन्होंने इसके आगे की पढ़ाई लंदन के सेवन ओक्स स्कूल से की है।
आर्यन ने फिर कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से ग्रेजुएशन पूरा किया है।
वहीं, नव्या का जन्म 6 दिसंबर 1997 को हुआ था। उन्होंने भी आर्यन की तरह सेवन ओक्स स्कूल से पढ़ाई की है।
फिर नव्या ने फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएशन किया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स