स्कूली बच्चों की हुई चांदी, पढ़ाई के साथ पाएंगे कौशल भी, जानें क्या है लर्निंग बाय डूइंग

नीलाक्ष सिंह

Mar 28, 2024

वाराणसी स्कूल की खबर

ऐसी ही एक खबर आई है, अब वाराणसी परिषदीय स्कूलों के बच्चे पढ़ाई के साथ अपना कौशल भी चमका पाएंगे।

Credit: canva

लर्निंग बाय डूइंग

महानिदेशालय स्कूल शिक्षा ने ‘लर्निंग बाय डूइंग’ योजना के तहत स्कूलों को कौशल केंद्र या स्किल हब के रूप में बदलने का निर्णय लिया है।

Credit: canva

Bihar Board 10th Matric Result Date Time

सैकड़ो हजारों बच्चों को लाभ

चूंकि यह निर्णय बड़ा है, और इससे सैकड़ो हजारों बच्चों को लाभ होने की संभावना है, ऐसे में इस कार्य को कई चरण में पूरा किया जाएगा।

Credit: canva

कई चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया

पहले चरण में प्रदेश के 1772 स्कूलों के साथ बनारस के 18 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों का चयन किया गया है।

Credit: canva

मरम्मत, रंगाई-पुताई, बिजली का काम और बागवानी

चयनित स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे अपनी रुचि अनुसार मरम्मत, रंगाई-पुताई, बिजली का काम और बागवानी हुनर जान व सीख पाएंगे।

Credit: canva

एजेंसी देगी जरूरत का समान

लर्निंग बाय डूइंग के तहत, इन स्कूलों को जरूरी उपकरण और सामान एजेंसी की तरफ से मुहैया कराया जाएगा।

Credit: canva

विद्यालय भी खर्च करेंगे राशि

अन्य सामान की जरूरत पड़ने पर उसे खरीदने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति और प्रधानाध्यापकों को कंपोजिट ग्रांट की राशि खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं।

Credit: canva

बच्चों का कौशल चार भागों में

बच्चों के कौशल को चार भागों में बांटा गया है। इनमें इंजीनियरिंग ऐंड वर्कशॉप, एनर्जी ऐंड एन्वॉयरमेंट, एग्रीकल्चर नर्सरी ऐंड गार्डेनिंग और होम ऐंड हेल्थ शामिल हैं।

Credit: canva

होगी लर्निंग बाय डूइंग लैब’ की स्थापना

योजना के तहत चुने गए स्कूलों की एक कक्षा में ‘लर्निंग बाय डूइंग लैब’ की स्थापना भी की जाएगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​किस सब्जी में महिला भी है और उसकी उंगली भी, दिमाग ​है तो बताइये

ऐसी और स्टोरीज देखें