तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, शरीर का अंग हूं मैं

Neelaksh Singh

Jan 14, 2025

​पहेली के उस्तादों के लिए सवाल​

IQ तेज है तो इस पहेली का जवाब दें, बताएं शरीर का कौन सा अंग तीन अक्षर का है, और उल्टा सीधा एक समान है?

Credit: canva

​सिर घूमाने वाला सवाल​

यहां आपको उस अंग के बारे में बताना है, जिसे बाएं से दाएं पढ़ो या दाएं से बाएं एक ही बात है।

Credit: canva

​उल्टा सीधा एक समान​

कहने का मतलब है कि कैसे भी पढ़ो इसका उच्चारण नहीं बदलता है। अगर जवाब नहीं आता तो हिंट देखें।

Credit: canva

​हिंट​

ये अंग शरीर के ऊपरी हिस्से में है, बता दें, जैसे कटक नाम का शहर है, इसे आगे से पढ़ो या पीछे से, इसका उच्चारण नहीं बदलता

Credit: canva

You may also like

कुंभ के पहले और कुंभ के बाद कहां रहते है...
​इस IAS के कंधों पर है महाकुंभ की जिम्मे...

​नहीं बदलेगा उच्चारण​

ठीक वैसे ही हमारे शरीर में भी एक अंग है, जो तीन अक्षर का है और उल्टा सीधा पढ़ने पर उच्चारण नहीं बदलता है।

Credit: canva

​मिलेगा एक और हिंट​

जिनका तेज आईक्यू है, उन्होंने अब तक आंसर ढूंढ लिया होगा, क्या आपने भी आंसर ढूंढ लिया, अगर नहीं? तो एक और हिंट देखिए

Credit: canva

​हिंट 2​

ये अंग गर्दन के ऊपर है, यानी चेहरे पर....अब तो ये सवाल आपके लिए आसान हो गया होगा।

Credit: canva

​IQ टेस्ट​

बता दें, इस तरह के सवाल ​अक्सर लोग एक दूसरे का आईक्यू का अनुमान लगाने के लिए पूछ लेते हैं।

Credit: canva

​ब्रेन गेम​

अगर आप अब भी जवाब तक नहीं पहुंच पाए हैं, तो अगले पेज पर जवाब देखिए और किसी से पूछ कर इस ��्रेन गेम का आनंद लीजिए।

Credit: canva

​जवाब​

नयन, यानी आंखे

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुंभ के पहले और कुंभ के बाद कहां रहते हैं नागा साधु

ऐसी और स्टोरीज देखें