17 साल में पूरी की पीएचडी, बनीं भारत की सबसे कम उम्र की डिग्री धारक

नीलाक्ष सिंह

Jan 23, 2024

नैना जयसवाल

इनका नाम है नैना जयसवाल, जो न सिर्फ देश की सबसे कम उम्र की महिला पीएचडी धारक हैं।

Credit: canva

Winter Vacation Extended

रिकॉर्ड समय में पूरी की पढ़ाई

नैना जयसवाल ने सिर्फ रिकार्ड समय में अपनी शिक्षा पूरी की, वे टेबल टेनिस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन के रूप में भी पहचान बना चुकी हैं।

Credit: canva

हैदराबाद की हैं नैना जयसवाल

हैदराबाद की नैना जयसवाल में कम उम्र में ही प्रतिभा के लक्षण दिखने लगे थे।

Credit: canva

आठ साल की उम्र में पास की 10वीं

8वीं जैसे जिस उम्र में दूसरे बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं, वहीं नैना ने बोर्ड परीक्षा दी थी।

Credit: canva

आठ साल की उम्र में पास की 12वीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नैना जयसवाल ने 8वीं की उम्र में 10वीं की परीक्षा दी जबकि 10वीं की उम्र में इंटरमीडियट पूरा कर लिया।

Credit: canva

तेरह साल की उम्र में ग्रेजुएशन

इसके बाद उन्होंने 13 साल की उम्र में ग्रेजुएट पूरा किया।

Credit: canva

15 साल की उम्र में पोस्ट ग्रेजुएशन

नैना ने तब एशिया की सबसे कम उम्र की स्नातकोत्तर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जब उन्होंने महज 15 साल की उम्र में हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री पूरी की।

Credit: canva

नैना का सफर रुका नहीं

लेकिन नैना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने महज 17 साल की उम्र में पीएचडी शुरू की और 22 साल की उम्र में भारत की सबसे कम उम्र की डॉक्टरेट डिग्री धारक बन गईं।

Credit: canva

पीएचडी में विषय

उनका शोध प्रबंध महिला सशक्तीकरण में माइक्रोफाइनेंस के योगदान पर था। इसके अलवा नैना बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं​।​​

Credit: canva

टेबल टेनिस चैंपियन

वे टेबल टेनिस की खिलाड़ी हैं, वे राष्ट्रीय और दक्षिण एशियाई चैंपियन हैं। उन्होंने घरेलू और विदेशी टूर्नामेंटों में कई पदक जीते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं रामलला के कपड़े डिजाइन करने वाले मनीष त्रिपाठी, जानें कहां से की है पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें