हारकर थक गए हैं तो याद कर लें मुंशी प्रेमचंद्र की बातें, छात्रों के लिए वरदान

Kuldeep Raghav

Oct 08, 2025

​मुंशी प्रेमचंद्र की पुण्यतिथि​

आज हिन्दी कथा-उपन्यास की दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हस्ताक्षर मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि है।

Credit: Instagram/Pixabay

​प्रेरणा देते हैं विचार ​

मुंशी प्रेमचंद्र के विचार युवाओं और छात्रों को प्रेरणा देने का काम करते हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

​मुंशी प्रेमचंद्र कोट्स​

वह कहते थे- आशा उत्साह की जननी है। आशा में तेज है, बल है, जीवन है। आशा ही संसार की संचालक शक्ति है।

Credit: Instagram/Pixabay

​छात्रों से कही बात​

छात्रों के लिए उन्होंने कहा- निराशा संभव को अससंभव बना देती है।

Credit: Instagram/Pixabay

You may also like

गणित में क्यों नहीं मिलता नोबेल पुरस्कार...
दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन, स्पी...

​प्रेमचंद्र के विचार ​

उनकी विचार था- सोने और खाने का नाम जिंदगी नहीं है, आगे बढ़ते रहने की लगन का नाम ही जिंदगी हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

​छात्रों को सलाह ​

छात्रों को समाज की सलाह देते हुए वह कहते थे- अन्याय होने पर चुप रहना, अन्याय करने के ही समान है।

Credit: Instagram/Pixabay

​अलोचना करें बुराई नहीं​

आलोचना और दूसरों की बुराइयां करने में बहुत फर्क है। आलोचना करीब लाती है और बुराई दूर करती है।

Credit: Instagram/Pixabay

​प्रेमचंद्र जी की लेखनी ​

हिंदी कहानी के प्रतीक-पुरुष मुंशी प्रेमचंद ने अपनी समावेशी साहित्यिक दृष्टि द्वारा समाज के हर वर्ग को लेखनी में उतारा।

Credit: Instagram/Pixabay

​प्रेमचंद्र जी की पॉपुलर कृतियां​

गोदान, गबन, निर्मला, कर्मभूमि, मानसरोवर जैसी किताबें देने वाले प्रेमचंद न सिर्फ़ हिंदी बल्कि उर्दू में भी लेखन किया करते थे।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गणित में क्यों नहीं मिलता नोबेल पुरस्कार, क्यों अनसुलझी है पहेली

ऐसी और स्टोरीज देखें