Jul 30, 2024
Credit: Twitter
प्रेमचंद के पिता का नाम अजायबराय लाल था। वह डाकघर में एक मामूली नौकरी किया करते थे।
पढ़ाई लिखाई की बात करें तो प्रेमचंद की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव लमही के एक छोटे से मदरसा से हुई।
प्रेमचंद को पढ़ने का शौक था और वह आगे चलकर वकील बनना चाहते थे लेकिन गरीबी ने उन्हें तोड़ दिया।
1898 में उन्होंने किसी तरह मैट्रिक की परीक्षा पास की और एक स्थानीय स्कूल में शिक्षक नियुक्त हो गए थे।
फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए दर्शन, फारसी, अंग्रेजी और इतिहास से इंटरमीडिएट किया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की थी।
बता दें कि मुंशी प्रेमचंद बीए में फारसी, इतिहास और अंग्रेजी विषयों से द्वितीय श्रेणी में पास हुए थे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स