Dec 25, 2023
शिक्षा हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है।
Credit: Istock-Representative-Image
हर माता पिता अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं।
Credit: Istock-Representative-Image
हालांकि महंगाई के चलते गरीब परिवारों के लिए ऐसा संभव नहीं हो पाता है।
Credit: Istock-Representative-Image
लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: Istock-Representative-Image
बता दें इस स्कूल में फीस के तौर पर बच्चों से पैसे नहीं बल्कि प्लास्टिक की बोतल ली जाती है।
Credit: Istock-Representative-Image
अब आप सोच रहे होंगे कि ये स्कूल कहां है।
Credit: Istock-Representative-Image
यह स्कूल अमेरिका का या चीन में नहीं बल्कि भारत में है।
Credit: Istock-Representative-Image
बता दें यह स्कूल नागालैंड में है।
Credit: Istock-Representative-Image
इस स्कूल की स्थापना परमिता शर्मा और माजिन मुख्तार ने साल 2016 में की थी।
Credit: Istock-Representative-Image
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स