​दुनिया का सबसे प्रदूषित देश, जानें भारत किस नंबर पर​

नीलाक्ष सिंह

Oct 6, 2023

​दुनिया का सबसे प्रदूषित देश का नाम?​

विश्व का सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश है, जो कि भारत का पड़ोसी देश है और यह एशिया महाद्वीप में आता है।

Credit: canva

​एक्यूआई डॉट इन 2022​

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू व एक्यूआई डॉट इन 2022 के अनुसार, सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में बांग्लादेश टॉप पर है।

Credit: canva

​क्या है एक्यूआई​

एक्यूआई यानी एअर क्वालिटी इंडेक्स, यह एक मानक है, जो बताता है कि वायु की गुणवत्ता क्या व कितनी है। जैसे

Credit: canva

​एक्यूआई स्केल का मतलब​

0-50 यानी अच्छा, 51-100 यानी न अच्छा न खराब, 101-200, बेकार, 201-300 अनहेल्दी, 301-400 घातक और 401-500(+) खतरनाक

Credit: canva

​औसतन एक्यूआई 172​

एक्यूआई स्केल के अनुसार बांग्लादेश का औसतन एक्यूआई 172 है यानी अनहेल्दी कैटेगरी में इसे समझा जाएगा।

Credit: canva

​300 से ज्यादा है एक्यूआई​

बांग्लादेश में दिसंबर जनवरी वाले सीजन में 300 से ज्यादा एक्यूआई हो जाता है, जो कि घातक कैटेगरी में आता है।

Credit: canva

​जीवन प्रत्याशा हो रही कम​

वायु प्रदूषण की वजह से बांग्लादेशी निवासियों की औसत जीवन प्रत्याशा को 6 वर्ष कम हो चुकी है। बांग्लादेश में ही कुछ जगहों पर औसत से खराब वायु है, जहां जीवन प्रत्याशा 8 साल तक कम हो चुकी है।

Credit: canva

​ईंटो का सबसे बड़ा स्रोत बांग्लादेश​

वायु प्रदूषण के मामले में, बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्रोत इसका ईंट निर्माण उद्योग है, जो लाखों लोगों को रोजगार देता है।

Credit: canva

​क्यों प्रदूषित है बांग्लादेश​

हर साल 20 अरब से ज्यादा ईंटें बनती हैं, ईंट बनाने में उपयोग की जाने वाली भट्टियां लकड़ी या कोयला से चलती हैं, और भारी मात्रा में धुआं और धूल पैदा करती हैं।

Credit: canva

​भारत की रैंक​

इस लिस्ट में भारत का पांचवा स्थान है, यहां की औसतन एक्यूआई 96 है, जो कि इसे न अच्छा न खराब वाली कैटेगरी में लाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका में कितनी होती है टीचर की सैलरी, इस तरह मिलती है नौकरी

ऐसी और स्टोरीज देखें