Oct 6, 2023
विश्व का सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश है, जो कि भारत का पड़ोसी देश है और यह एशिया महाद्वीप में आता है।
Credit: canva
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू व एक्यूआई डॉट इन 2022 के अनुसार, सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में बांग्लादेश टॉप पर है।
Credit: canva
एक्यूआई यानी एअर क्वालिटी इंडेक्स, यह एक मानक है, जो बताता है कि वायु की गुणवत्ता क्या व कितनी है। जैसे
Credit: canva
0-50 यानी अच्छा, 51-100 यानी न अच्छा न खराब, 101-200, बेकार, 201-300 अनहेल्दी, 301-400 घातक और 401-500(+) खतरनाक
Credit: canva
एक्यूआई स्केल के अनुसार बांग्लादेश का औसतन एक्यूआई 172 है यानी अनहेल्दी कैटेगरी में इसे समझा जाएगा।
Credit: canva
बांग्लादेश में दिसंबर जनवरी वाले सीजन में 300 से ज्यादा एक्यूआई हो जाता है, जो कि घातक कैटेगरी में आता है।
Credit: canva
वायु प्रदूषण की वजह से बांग्लादेशी निवासियों की औसत जीवन प्रत्याशा को 6 वर्ष कम हो चुकी है। बांग्लादेश में ही कुछ जगहों पर औसत से खराब वायु है, जहां जीवन प्रत्याशा 8 साल तक कम हो चुकी है।
Credit: canva
वायु प्रदूषण के मामले में, बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्रोत इसका ईंट निर्माण उद्योग है, जो लाखों लोगों को रोजगार देता है।
Credit: canva
हर साल 20 अरब से ज्यादा ईंटें बनती हैं, ईंट बनाने में उपयोग की जाने वाली भट्टियां लकड़ी या कोयला से चलती हैं, और भारी मात्रा में धुआं और धूल पैदा करती हैं।
Credit: canva
इस लिस्ट में भारत का पांचवा स्थान है, यहां की औसतन एक्यूआई 96 है, जो कि इसे न अच्छा न खराब वाली कैटेगरी में लाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स