Jul 8, 2024
लंबी हूं, पतली हूं, छोटी सी एक आंख लेकिन देख नहीं सकती हूं
Credit: canva
सुई
छोटा हूं पर बड़ा कहलाता, सारे दिन सफेद तालाब में नहाता, देखकर मुझको पानी आता?
वो कौन है जो अपना सारा काम हाथों की जगह नाक से करता है?
हाथी
सुई के उपर सुई, जितने बजे हैं उतने ही मिनट बाकी है, बताओ जवाब
9:50, इस हिसाब से 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।
ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हमेशा बदल जाता है?
क्या समय हुआ है?
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स