मुंबई के 7 सबसे महंगे स्कूल, एडमिशन के लिए सेलेब्स भी लगते हैं लाइन में

कुलदीप राघव

Apr 6, 2024

मुंबई के महंगे स्कूल

शहरों के सबसे महंगे स्कूलों की सीरीज में आज हम बात करेंगे मुंबई के 7 सबसे महंगे स्कूलों की।

Credit: Instagram

Surya Grahan 2024

एडमिशन की लाइन

इन स्कूलों में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए सितारे भी लाइन लगाते हैं।

Credit: Instagram

Ecole Mondiale World School

इस स्कूल की एडमिशन फीस 3,00,000 रुपये है। इसके अलावा ट्यूशन फीस 6,90,000 से लेकर 10,90,000 रुपये तक है।

Credit: Instagram

आदित्य बिरला वर्ल्ड एकेडमी

eduminatti.com के अनुसार, इस स्कूल की फीस 5,50,000 रुपये है।

Credit: Instagram

Cathedral and John Connon School

uniapply.com से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्कूल की फीस 6,20,000 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram

सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल

educationworld.in के मुताबिक सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल की फीस 6 लाख से 8 लाख रुपये सालाना है।

Credit: Instagram

Ascend International School

ezyschooling.com के अनुसार, इस स्कूल की एडमिशन फीस 2 लाख रुपये है जबकि ट्यूशन फीस 800000 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram

बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल

edustoke.com के अनुसार, बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल की फीस सालाना पांच लाख रुपये है।

Credit: BCCL

धीरूभाई अंबानी स्कूल

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इस स्कूल की Tuition fees 1,400,000 से लेकर 2,000,000 रुपये तक है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नोएडा के 5 सबसे बेस्ट स्कूल, पढ़ाई में ऑक्सफोर्ड को भी टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें