लखनऊ के 7 सबसे महंगे स्कूल, बच्चे के लिए पैरेंट्स की पहली पसंद

कुलदीप राघव

Apr 2, 2024

लखनऊ के महंगे स्कूल

महंगे स्कूलों की सीरीज में आज हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महंगे स्कूलों के बारे में।

Credit: Instagram/Pixabay

UP Board result 2024

माता पिता की पहली पसंद

लखनऊ के इन स्कूलों में हर माता-पिता अपने बच्चे को दाखिला दिलाना चाहते हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

लखनऊ पब्लिक स्कूल

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल की फीस 46200 रुपये से लेकर 99000 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram/Pixabay

एम आर जयपुरिया

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल की एडमिशन फीस 30 हजार रुपये है। वहीं ट्यूशन फीस 21,310 रुपये से लेकर 38, 940 रुपये तिमाही है।

Credit: Instagram/Pixabay

एमिटी इंटरनेशनल

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल की सालाना ट्यूशन फीस 79,240 रुपये से 97,800 रुपये तक है।

Credit: Instagram/Pixabay

जीडी गोयनका

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल की एडमिशन फीस 40 हजार रुपये है। जबकि ट्यूशन फीस 13,500 रुपये से लेकर 41,200 रुपये तिमाही है।

Credit: Instagram/Pixabay

द मिलेनियम स्कूल

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल की एडमिशन फीस 48 हजार रुपये है। जबकि मासिक ट्यूशन फीस 7584 रुपये से लेकर 9437 रुपये है। सत्र (2023-2024)

Credit: Instagram/Pixabay

ला मार्टिनियर

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल की नए सत्र की नर्सरी की एडमिशन फीस 50, 000 रुपये है। जबकि ट्यूशन फीस 90, 600 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram/Pixabay

सेंट फ्रांसिस

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल की तिमाही फीस 12,426 रुपये से लेकर 20, 400 रुपये है। यह फीस सत्र 2023-24 की है।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नोएडा के कम फीस वाले बेस्ट इंग्लिश स्कूल, जहां एडमिशन की लगती है होड़

ऐसी और स्टोरीज देखें