Apr 11, 2024
आज हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के 8 सबसे महंगे स्कूलों के बारे में। इन स्कूलों में एडमिशन के लिए लंबी लाइन लगती है।
Credit: Instagram/Pixabay
कानपुर के ये सातों स्कूल अपने बच्चे के लिए हर पैरेंट्स की पहली पसंद होते हैं।
Credit: Instagram/Pixabay
पनकी स्थित एलन हाउस पब्लिक स्कूल की एडमिशन फीस 15 से 30 हजार रुपये है जबकि ट्यूशन फीस 21730 रुपये से लेकर 28980 रुपये तिमाही तक है।
Credit: Instagram/Pixabay
आजाद नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की सत्र 2023-24 की तिमाही फीस 26,244 रुपये से लेकर 31,548 रुपये थी।
Credit: Instagram/Pixabay
सीलिंग हाउस स्कूल कानपुर की एडमिशन फीस 15,000 रुपये है जबकि तिमाही फीस 16,450 रुपये से लेकर 26500 रुपये तक है। (फोटो: सांकेतिक)
Credit: Instagram/Pixabay
मदर टेरेसा मिशन हायर सेकंडरी स्कूल कानपुर की एडमिशन फभ्स 5350 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक है। जबकि ट्यूशन फीस दो महीने की 6000 रुपये से लेकर 8200 रुपये तक है।
Credit: BCCL
किदवई नगर स्थित सेंट थॉमस स्कूल की सत्र 2023-24 की दो महीने की फीस 5455 रुपये से लेकर 11,780 रुपये थी।
Credit: Instagram/Pixabay
काकादेव स्थित स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल की एडमिशन फीस 27 हजार रुपये है। leverageedu.com के अनुसार, इस स्कूल की तिमाही फीस 24,000 रुपये है।
Credit: Instagram/Pixabay
सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की तिमाही फीस 9645 रुपये से लेकर 12095 रुपये तक है।
Credit: Instagram/Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स