देहरादून के 7 सबसे महंगे स्कूल, एक में तो राहुल गांधी और सिंधिया भी पढ़े

कुलदीप राघव

Apr 15, 2024

देहरादून के महंगे स्कूल

आज हम आपको बताएंगे देहरादून के 7 सबसे महंगे स्कूलों के बारे में।

Credit: Instagram/Pixabay

MP Board Result 2024

फेमस हैं स्कूल

उत्तराखंड के कई स्कूल विश्व प्रसिद्ध हैं, इनमें देहरादून के स्कूल का कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram/Pixabay

द दून स्कूल

देहरादून में स्थित 'द दून स्कूल' देश का सबसे महंगा स्कूल है। इस स्कूल में राजीव गांधी, राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पढ़े हैं। News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, द दून स्कूल की फीस 11,95,000 रुपये प्रति वर्ष है।

Credit: Instagram/Pixabay

द एशियन स्कूल

इस स्कूल की पंजीकरण फीस 5500, एडमिशन फीस 55000, सालाना ट्यूशन फीस 5,16500 रुपये से लेकर 5,56,500 रुपये तक है।

Credit: Instagram/Pixabay

वेलहम गर्ल्स स्कूल

इस स्कूल की एडमिशन फीस एक लाख रुपये, ट्यूशन फीस 9,35,000 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram/Pixabay

वेलहम बॉयज स्कूल

वेबसाइट Ezyschooling.com के अनुसार, इस स्कूल की ट्यूशन फीस 5,70,000 रुपये सालाना है।

Credit: Instagram/Pixabay

वुडस्टॉक

मसूरी का वुडस्टॉक स्कूल भी देश के सबसे महंगे स्कूलों में है। इसकी एक साल की फीस 19,86,000 रुपये से लेकर 22,06,000 तक है।

Credit: Instagram/Pixabay

Ecole Globale

इस स्कूल की एडमिशन फीस एक लाख रुपये है जबकि 6 महीने की ट्यूशन फीस 1,86,200+2,89,800 (बोर्डिंग फीस)+ 75,000 है।

Credit: Instagram/Pixabay

Kasiga School

इस स्कूल की एडमिशन फीस एक लाख रुपये है जबकि ट्यूशन फीस 5,60,000 सालाना से लेकर 8,65,000 रुपये है।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गाजियाबाद के 5 बेस्ट स्कूल, पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी आगे

ऐसी और स्टोरीज देखें