Apr 26, 2024
आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 7 सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बताएंगे।
Credit: Pixabay/Instagram
इन स्कूलों में तगड़ी सिफारिश के बाद भी दाखिला नहीं मिलता है।
Credit: Pixabay/Instagram
नेशनल हाईवे 2 पर अमरा बाईपास पर यह स्कूल स्थित है। hindi.news18.com/ की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी एक साल की फीस करीब 1,24,500 रुपये है, जिसमें 40,500 रुपये एडमिशन फीस है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्कूल की प्रेप से केजी क्लास की फीस 2975 रुपये प्रतिमाह है। दाखिले के समय 15745 रुपये देने होंगे जिसमें 3 महीने फीस भी शामिल है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्कूल की एडमिशन फीस नर्सरी के लिए 25 हजार और 11वीं के लिए 35 हजार रुपये है। इस स्कूल में नर्सरी के लिए एक महीने की फीस 7805 रुपये है जबकि 12वीं की फीस 11305 रुपये के आसपास है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्कूल की एडमिशन फीस 30 हजार हजार रुपये है। जबकि नर्सरी की एक महीने की फीस 4320 रुपये है। 12वीं की फीस 7240 रुपये प्रतिमाह है। परीक्षा शूल्क अलग से देय होगा।
Credit: Pixabay/Instagram
डीपीएस वाराणसी की एडमिशन फीस 69,500 रुपये है। वहीं ट्यूशन फीस 25500 (प्री नर्सरी) रुपये से लेकर 25560 (11-12th) रुपये तिमाही है। फीस में परीक्षा शुल्क शामिल है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्कूल में एडमिशन फीस 5000 रुपये है जबकि मंथली फीस 2730 रुपये से लेकर 3100 रुपये तक है। यह फीस सत्र 2022-23 के अनुसार है। परीक्षा शुल्क 1000 रुपये अलग से देय है।
Credit: Pixabay/Instagram
ezyschooling.com के अनुसार, इस स्कूल की ट्यूशन फीस 118400 रुपये सालाना है। टाइम्स नाऊ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स