ये है 1 करोड़ फीस वाला दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, पढ़ते हैं सिर्फ 250 छात्र
Aditya Singh
तमाम स्कूल
दुनियाभर में एक से एक शानदार स्कूल हैं।
Credit: Twitter
दुनिया का सबसे महंगा स्कूल
लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा फीस वाले स्कूल में की जाती है।
Credit: Twitter
सबसे शानदार स्कूल
यह स्कूल दुनिया Most Exclusive स्कूलों में शामिल है।
Credit: Twitter
क्या है स्कूल का नाम
बता दें यहां हम College Alpin International Beau Soleil की बात कर रहे हैं, जिसे Beau Soleil के नाम से जाना जाता है।
Credit: Twitter
कहां है
यह स्कूल स्विट्जरलैंड के स्विस आल्प्स में स्थित है।
Credit: Twitter
50 देशों के मात्र 250 छात्र
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूल मं करीब 50 देशों के मात्र 250 छात्र ही पढ़ते हैं।
Credit: Twitter
कितनी है स्कूल की फीस
इस स्कूल की सालाना फीस CHF 150000 यानी करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये से ज्यादा है।
Credit: Twitter
दो भाषाओं में पढ़ाई
इस स्कूल में छात्रों को भाषाओं फ्रेंच और अंग्रेजी में पढ़ाया जाता है।
Credit: Twitter
मिलती हैं खास सुविधाएं
स्कूल में छात्रों को एजुकेशन ट्रिप, कैंपस प्लेसमेंट, विंटर ट्रिप सुविधाएं भी दी जाती हैं। यहां एडमिशन लेने के लिए पहले एप्लीकेशन फीस के तौर पर 2.67 लाख रुपये जमा करना होता है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया की 5 सबसे कठिन परीक्षा, एक भी क्रैक कर लिया तो बन जाएगी लाइफ