अगले 10 साल में इन नौकरियों पर बरसेगा पैसा, IIT वाले भी ताकते रह जाएंगे मुंह
मेधा चावला
हेल्थकेयर
चिकित्सा सेवाओं के लिए आजकल हेल्थकेयर की काफी मांग है। इसलिए डॉक्टर, सर्जन, नर्स और फार्मासिस्ट को अच्छा वेतन मिलता है।
Credit: iStock
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
सुरक्षा, सॉफ्टवेयर विकास, डेटा विज्ञान, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि में बढ़ती मांग की वजह से आईटी सेक्टर में अपार संभावना है।
Credit: iStock
फाइनेंस
फाइनेंस का हिंदी अर्थ वित्त होता है। निवेश बैकिंग, वित्तीय विश्लेषण या निवेश प्रबंधन में करियर के अच्छे विकल्प हैं और शानदार सैलरी भी है।
Credit: iStock
इंजीनियरिंग
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनिरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विशेषता रखने वालों के लिए अवसर और सैलरी - दोनों की गुंजाइश है।
Credit: iStock
लॉ
वकीलों को कानून की अच्छी जानकारी होती है। क्रिमिनल लॉयर, कॉरपोरेट लॉयर या ज्यूडिशियल सर्विस के लिए रास्ते खुल जाते हैं।
Credit: iStock
मैनेजमेंट डिग्री
मैनेजमेंट प्रोफेशनल की सैलरी अच्छी होती है। ये किसी संगठन के विभिन्न लक्ष्यों जैसे-प्लानिंग, निर्णय लेने की शक्ति, उसे संगठित करना या नेतृत्व प्रदान करने जैसे कार्य करते हैं।
Credit: iStock
डाटा साइंस व एनालिटिक्स
इस प्रोफेशन की काफी मांग है। आजकल यह क्षेत्र जॉब और सैलरी के मामले में टॉप पर है। डेटा वैज्ञानिक, डेटा इंजीनियर, डेटा आर्किटेक्ट्स आदि की डिमांड तेज है।
Credit: iStock
ऊर्जा
ऊर्जा के क्षेत्र में आप चाहें तो पेट्रोलियम भूविज्ञानी, इंजीनियर और ऊर्जा सलाहकार जैसी नौकरियां के लिए प्रयास कर सकते हैं।
Credit: iStock
एविएशन
इसमें तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। डोमेस्टिक फ्लाइट दुनिया भर में तेजी से बढ़ी है। विशेष रूप से पायलट की सैलरी इसमें अच्छी होती है।
Credit: iStock
फार्मास्युटिकल
फार्मास्युटिकल प्रोफेशनल में आप उच्च वेतन पा सकते हैं। दवाइयों की मांग के चलते इस लाइन की काफी डिमांड है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी, 18 से पहले ही मिल जाती है गवर्नमेंट जॉब