MLA को कितनी मिलती है सैलरी, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग

नीलाक्ष सिंह

Feb 6, 2024

एमएलए का मासिक वेतन

पिछले साल यानी 2023 में एमएलए के मासिक वेतन में राज्य-वार संशोधन हुआ है।

Credit: canva

SBI Clerk Pre Result 2024

राज्य के अनुसार होती है सैलरी

एमएलए का मासिक वेतन राज्य-वार निर्धारित होती है, जिसका मतलब है हर राज्य में एक जैसी सैलरी नहीं है।

Credit: canva

70000 से शुरुआत

कुछ राज्यों में शुरुआती सैलरी जहां 70000 प्रतिमाह है वहीं कुछ राज्यों में 2 लाख से सवा दो लाख रुपये तक सैलरी दी जाती है।

Credit: canva

त्रिपुरा में सबसे कम सैलरी

उदाहरण के लिए एक विधायक को तेलंगाना और दिल्ली में सबसे अधिक वेतन दिया जाता है जबकि त्रिपुरा सबसे कम प्रदान करता है।

Credit: canva

दिल्ली में एमएलए की सैलरी

delhiassembly.delhi.gov.in के अनुसार, सैलरी 60000, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 30000, सचिवीय सहायता भत्ता 25000, सत्कार भत्ता 10000 जबकि कुल 125000 रुपये

Credit: canva

औसतन सैलरी

अब एक औसत सैलरी की बात कर लें, तो पूरे देश में एमएलए को डेढ़ लाख रुपये के आसपास प्रतिमाह वेतन मिलता है।

Credit: canva

भत्ते

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, आकस्मिकता भत्ता, सचिवीय भत्ता, यात्रा भत्ता, टेलीफोन सुविधा, दैनिक भत्ते, चिकित्सकीय सुविधाएं और पेंशन व फैमिली पेंशन

Credit: canva

एमएलए फंड

इसके अलावा विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोककल्याण कार्यों पर खर्च करने के लिए अलग से एमएलए फंड मिलता है।

Credit: canva

2023 का डाटा

यहां उल्लिखित आंकड़े 2023 तक भारत में विधायकों के औसत वेतन और भत्ते के अनुसार है, जो कि राज्यों कि अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं टीना डाबी के IPS बहनोई, UPSC में पाई थी कौन सी रैंक

ऐसी और स्टोरीज देखें