मिस उत्तराखंड ने छोड़ा मिस इंडिया बनने का मौका, IAS बनकर रच डाला इतिहास

Kuldeep Raghav

Jul 18, 2024

मिस इंडिया बनने का ख्वाब

पूर्व मिस उत्तराखंड तस्कीन खान का ख्वाब मिस इंडिया बनने का था।

Credit: Instagram

Kargil Vijay Diwas

ये खिताब किए नाम

साल 2016-17 के बीच उन्होंने मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब जीता।

Credit: Instagram

ऐसे बदली राह

उन्होंने अपने पिता की रिटायरमेंट के बाद नई राह तलाशी और यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं।

Credit: Instagram

जामिया से कोचिंग

तस्कीन खान को साल 2020 में जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री कोचिंग में दाखिला मिल गया था।

Credit: Instagram

चौथी बार में सफलता

तीन बार उन्हें यूपीएससी में असफलता का मुंह देखना पड़ा, लेकिन चौथी बार साल 2022 में उन्हें सफलता मिली।

Credit: Instagram

यूपीएससी रैंक

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में तस्कीन खान को 736वीं रैंक मिली।

Credit: Instagram

मेधावी छात्रा

तस्कीन खान ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में की है। उनके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 90% से ज्यादा मार्क्स थे।

Credit: Instagram

स्पोर्ट्स में रुचि

वह बास्केटबॉल चैंपियन, नेशनल लेवल की डिबेटर रही हैं।

Credit: Instagram

एनआईटी प्रवेश परीक्षा

स्कूलिंग के बाद उन्होंने एनआईटी में दाखिले का एंट्रेंस एग्जाम क्वॉलिफाई किया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में है दुनिया का इकलौता शहर जहां कोई नॉनवेज नहीं खाता, नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें