इस सब्जेक्ट में धुरंधर हैं शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत, UN से है नाता

नीलाक्ष सिंह

Oct 18, 2023

​मीरा और शाहिद की शादी​

शाहिद कपूर और मीरा राजपूज की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी, इनके दो बच्चे हैं।

Credit: instagram

​बॉलिवुड की सबसे प्यारी जोड़ी​

यह बॉलिवुड के उन जोड़ियों में से एक है, जो कभी किसी विवाद में नहीं पड़े।

Credit: instagram

​मीरा राजपूत का परिवार​

मीरा राजपूत की मां होम मेकर हैं जबकि पिता बड़े बिजनेसमैन हैं।

Credit: instagram

​मीरा राजपूत का जन्म​

7 सितंबर 1994 को दिल्ली में जन्मी मीरा राजपूत हमेशा से संगीत की शौकीन रही हैं।

Credit: instagram

​ब्राइट स्टूडेंट रही हैं मीरा​

मीरा ने दिल्ली एनसीआर से अपनी स्कूलिंग की, एकेडमिक लेवल पर वे ब्राइट स्टूडेंट में से एक रही हैं।

Credit: instagram

​इंग्लिश आनर्स से हैं ग्रेजुएट​

मीरा ने लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली से स्नातक किया है। उन्होंने इंग्लिश आनर्स में पढ़ाई की, इंग्लिश उनका फेवरेट सब्जेक्ट रहा है।

Credit: instagram

​सीएटीई में आई थी 10वीं रैंक​

मीरा राजपूत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की सीएटीई (Common Aptitude Test for English) परीक्षा में आल ओवर 10वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: instagram

​यूनाइटड नेशंस से की है इंटर्नशिप​

बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि मीरा राजपूत ने यूनाइटड नेशंस में इंटर्नशिप की है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक ही स्कूल से पढ़ी हैं जान्हवी और खुशी, जानें कितनी फीस भरती थीं श्रीदेवी

ऐसी और स्टोरीज देखें