May 15, 2024

JEE टॉपर, UPSC में शानदार रैंक, फिर इस वजह से छोड़ दी मंत्रालय की नौकरी

Ravi Mallick

गौरव कौशल हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले हैं। उन्होंने मंत्रालय में अधिकारी बनने के बाद केंद्र सरकार की नौकरी छोड़ दी थी।

Credit: instagram

Who is DM of Varanasi?

पढ़ाई में अव्वल

गौरव शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। स्कूलिंग के बाद गौरव ने IITJEE की परीक्षा शानदार रैंक से पास की।

Credit: instagram

इंजीनियरिंग की पढ़ाई

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ गौरव ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

Credit: instagram

बिना कोचिंग

UPSC की तैयारी के लिए गौरव ने सेल्फ स्टडी को चुना। उन्होंने बिना कोचिंग किए यूपीएससी की तैयारी की।

Credit: instagram

UPSC Rank 38 से पास

गौरव ने बिना कोचिंग के यूपीएससी 2012 परीक्षा रैंक 38 के साथ क्रैक कर ली। उन्हें IDES कैडर मिला।

Credit: instagram

रक्षा मंत्रालय में पोस्टिंग

गौरव को UPSC के बाद रंक्षा मंत्रालय के अंदर हिमाचल प्रदेश का CEO पोस्ट मिला।

Credit: instagram

11 साल बाद छोड़ी नौकरी

सिविस सर्वेंट के तौर पर 11 साल काम करने के बाद गौरव ने अपने पोस्ट से इस्तीफा दे दिया।

Credit: instagram

UPSC के टीचर

गौरव कौशल नौकरी छोड़कर अब सोशल मीडिया पर UPSC Civil Service परीक्षा की तैयारी करवाते हैं।

Credit: instagram

फाइनेंस कंसल्टेंट से शादी

गौरव कौशल ने फाइनेंस कंसल्टेंट नैंसी लूंबा से शादी की है। UPSC क्लास चलाने में वो भी गौरव की मदद करती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भूमध्य सागर कितने देशों से घिरा हुआ है, टॉपर्स को भी नहीं पता होगा जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें